/

अनाथ नाबालिग से घर में घुसकर की छेड़छाड़, दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गुलफान गिरफ्तार

आगरा- उत्तरप्रदेश में आगरा जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र से शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां पड़ोस में रहने वाले आरोपी गुलफान ने एक अनाथ और असहाय नाबालिग के साथ घर घुसकर छेड़छाड़ की हैं। वहीं जब पीड़िता ने विरोध जताया तो आरोपी गुलफान उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक गुलफान को गिरफ्तार कर लिया हैं।

अनाथ नाबालिग पर डाली बुरी नजर

शमशाबाद थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग किशोरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके माता-पिता और भाई की मौत हो चुकी है, जिसके बाद वह अपनी एक नाबालिग बहन के साथ रहतीं हैं। बीती आधी रात को जब वह अपनी बहन के साथ सो रहीं थी, तभी उसके पड़ोस में रहने वाला गुलफान आया और उसके घर का दरवाजा खटखटाने लगा। जब नाबालिग ने दरवाजा खोला तो वह जबरजस्ती उसके घर में घुस आया और पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करने लगा।

लखीसराय (बिहार)

जिसके बाद नाबालिग पीड़िता की आवाज और शोर शराबा सुनकर उसकी छोटी बहन और आस पास के पड़ोसी भी जाग गए, जिनको जानकारी लगते देख आरोपी गुलफान दीवार फांदकर भाग गया और धमकी दी कि अगर घटना के बारे में किसी को भी कुछ बताया तो वह उसे जान से मार देगा।

वहीं इस पूरे मामले में एसीपी आनंद पांडे ने बताया कि नाबालिग की तहरीर लेकर एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी गुलफान को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रहीं हैं।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ब्राह्मण बेटी से नहीं कराई शादी तो पूरे परिवार को गोलियों से भूना, दलित युवक का कोहराम, छठ पर दहला बिहार

Next Story

MP: कार में जिन्दा जलाने का था प्लान, कुल्हाड़ी से काटा, राजपूत परिवार के 4 लोगों की मौत

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…