नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब सनराइज ओवर अयोध्या ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। किताब में खुर्शीद ने सीधे तौर पर हिंदू संगठनों की तुलना आतंकवादी संगठनों ISIS और बोको हराम से की है।
खुर्शीद की विवादित किताब आने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर तगड़ा पलटवार किया है और हिंदू धर्म को कांग्रेस नेतृत्व सोनिया गांधी व राहुल की सह पर बदनाम करने का आरोप लगाया है। इस मुद्दे पर आज पार्टी मुख्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मीडिया को भी संबोधित किया।
वहीं मध्यप्रदेश के भोपाल से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी खुर्शीद पर टिप्पणी की है। शर्मा ने कहा कि, “सलमान खुर्शीद… तुम्हारे अल्लाह तुम्हे लंबी उम्र सिर्फ इसलिए दें कि तुम अयोध्या जी की तरह काशी और मथुरा पर भी किताब लिख सको। और हाँ हिंदुस्तान में हिंदुत्व है इसलिए ISIS नही है, और हिंदुत्व ISIS की तरह होता तो तुम इतना बोलकर जिंदा नही रहते।”
भाजपा के अलावा शिवसेना ने भी कांग्रेस नेता के इस किताब का विरोध किया है। पार्टी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एक बयान में कहा कि हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठनों ISIS और बोको हराम से करने वाली एक किताब, हिंदू धर्म को बदनाम करने का एक प्रयास है, जिसमें केवल वसुधैव कुटुम्बकम की बात की गई है।
बुधवार को खुर्शीद की पुस्तक का विमोचन किया गया जिसमें वो कहते हैं कि हिंदुत्व सनातन, साधु-संत और प्राचीन हिंदू धर्म को अलग कर रहा है, जो हर तरह से आईएसआईएस और बोको हराम जैसे जिहादी इस्लामिक संगठनों के समान है। उन्होंने कहा है कि हिंदुत्व की राजनीति करने वाले गलत लोग हैं।