भोपाल: हिंदू धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद कॉमेडियन वीर दास की मुश्किलें कम नहीं नहीं हो रही हैं। अब मध्यप्रदेश सरकार ने चेतावनी दी है कि यदि वो माफी नहीं मांगते हैं तो उनके कार्यक्रम प्रदेश में नहीं होने दिए जाएंगे।
हास्य कलाकार वीर दास की ओर से अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में दी गई एक प्रस्तुति पर विवाद खड़ा हो गया है। वीर दास ने सोमवार को यूट्यूब पर ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ शीर्षक से एक वीडियो अपलोड किया था।
कॉमेडियन ने कहा, “मैं एक ऐसे भारत से आता हूं, जहां दिन में स्त्री की पूजा होती है और रात में उनके साथ दुष्कर्म होता है।”
इसी वक्तव्य से पूरा विवाद खड़ा हो गया। इस विवाद में राजनीतिक दल भी कूद पड़े हैं। कई लोग बयान का समर्थन कर रहे हैं तो कई विरोध में भी खड़े हैं।
इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार ने कॉमेडियन की टिप्पणी पर कड़ा एतराज जताया है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि कॉमेडियन वीरदास जैसे विदुषक लोग दुनिया में भारत को बदनाम करने की कोशिश करते है और देश विरोधी मानसिकता वाली कांग्रेस और उसके नेता इनका समर्थन करते है।
गृहमंत्री ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि वीर दास जब तक अपने बयान के लिए आधिकारिक खेद नहीं जताते है तब तक मध्यप्रदेश में उनके कार्यक्रम नहीं होने दिए जाएंगे।
इसके अलावा बुधवार को कॉमेडियन के खिलाफ दिल्ली और मुंबई में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।