‘बिहार में 8 साल की बेटी की शादी 28 साल के लड़के से हुई’- वाली खबर फर्जी, बालिग हैं पति व पत्नी

नवादा: बिहार के नवादा जिले में कथित बाल विवाह को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में दावे फर्जी पाए गए हैं।

सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान बिहार सरकार ने लिया और स्पष्टीकरण जारी कर घटना की असलियत बताई है। सूचना विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 25.05.2021 को सोशल मीडिया के माध्यम से ( Twitter ) @tusharsrilive तुषार श्रीवास्तव ( जी मिडिया ) के द्वारा शादी की एक तस्वीर पोस्ट किया गया है , जिसमें उनके द्वारा लिखा गया कि “बिहार के नवादा में एक माँ – बाप अपनी आठ साल की बेटी की शादी एक 28 वर्ष के लड़के से कर दिया गया है।”

प्राप्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पकरीबरावां को संयुक्त रूप से उक्त Twitter में प्रकाशित खबर की सत्यापन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पकरीबरावां मंजौर पंचायत मंजौर, थाना वारिसलीगंज पहुँचे ।

सत्यापन के क्रम में गाँव में उपस्थित लोगों द्वारा बताया गया कि लड़की का नाम – तनु कुमारी, पिता – पवन सिंह उर्फ पावो सिंह (उम्र लगभग 46 वर्ष) अपने ननिहाल मतासी (अकौनी) प्रखण्ड – सिकन्दरा, जिला जमुई में बचपन से रहती है।

लड़की की माँ भी वहीं साथ में ग्राम मतासी (अकौनी) में ही रहती है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि लड़की का पिता दिल्ली में कार्य करते हैं। सत्यापन के क्रम में घर बंद पाया गया। घर में ताला लगा हुआ पाया गया।

ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया कि करीब एक – दो माह पूर्व ही लड़की तनु कुमारी की शादी ग्राम मतासी (अकौनी) ननिहाल से ही इस प्रकार सत्यापन में यह बात प्रकाश में आयी कि शादी के तस्वीर में जिस लड़की की फोटो पोस्ट किया गया है, उस लड़की का पैतृक घर नवादा जिला है, किन्तु उनका रहन – सहन , पालन – पोषण ननिहाल, ग्राम – मतासी ( अकौनी ) प्रखण्ड – सिकन्दरा, जिला जमुइ में हुई है तथा शादी भी जमुई जिला में हुई है।

जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन जमुई को इस संबंध में सूचना दी गई। पुनः लड़की का आधार कार्ड प्राप्त हुआ है, जिसमें लड़की का जन्म तिथि 01.01.2002 दर्ज है। इस प्रकार लड़की नबालिग नहीं होकर बालिग है। आधार कार्ड का verification https://www.uidai.gov.in/ की गई है। आधार कार्ड सही पाया गया।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कोरोना मरीज पर भर्ती करने के एवज में 5000 न देने पर लगाया SC-ST एक्ट, मरीज ने तोड़ा दम

Next Story

कोरोना में माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा: PMO

Latest from सोशल डब्बा

पूजा पाठ करा रहे ब्राह्मणों को शिक्षक दिनेश कुमार मीणा ने दी भद्दी-भद्दी गालियां, विरोध करने पर दी Sc St एक्ट में फंसाने की धमकी

डुंगरपुर- राजस्थान के डुंगरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बेणेश्वर धाम में कर्मकांडी पुजारियों के…

ब्राह्मण समाज और ओबीसी वर्ग को भला बुरा कहने वाले दलित डाॅक्टर के खिलाफ मामला दर्ज, फोन पर नर्स से भी की थी अभद्रता

सागर- सोशलमीडिया पर ब्राह्मण और सवर्ण समाज को भला बुरा कहने और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी…

ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में बांसवाड़ा के एसपी राजेश कुमार मीणा के खिलाफ यूपी के हाथरस में शिकायत दर्ज

उत्तरप्रदेश- हिन्दूवादी नेता दीपक शर्मा ने राजस्थान के बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के खिलाफ…

दलित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिंदू मंदिर पर किया हमला, भगवा झंडों को उतार कर फहराये नीले झंडे

बेंगलुरु: कर्नाटक के कोलार जिले में एक हिन्दू मंदिर के परिसर में दलित संगठन द्वारा उत्पात…