नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना का उठाया मुद्दा, कहा- केंद्र पुनर्विचार करे

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों का मानना है कि जाति आधरित जनगणना होनी चाहिए।

नीतीश कुमार अब जातीय जनगणना के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने शनिवार को कहा कि हम लोगों का मानना है कि जाति आधरित जनगणना होनी चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर पुनर्विचार करने की बात कही। 

आगे उन्होंने यह भी बताया कि बिहार विधान मंडल ने दिनांक 18.02.19 एवं पुनः बिहार विधान सभा ने दिनांक 27.02.20 को सर्वसम्मति से इस आशय का प्रस्ताव पारित किया था तथा इसेे केन्द्र सरकार को भेजा गया था।

अंत में उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को इस मुद्दे पर पुनर्विचार करना चाहिए।

उधर जातिगत जनगणना के मामले में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी सामने आए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी, केंद्र सरकार अगर जातीय जनगणना पर पुनर्विचार नहीं करेगी तो आप क्या करेंगे? हमारी माँग पर बिहार विधानसभा में सर्वसम्मति से जातिगत जनगणना का प्रस्ताव पारित किया गया था।

आगे तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार में आपकी हिस्सेदारी है। आपके कैबिनेट मंत्री है फिर भी अनुनय विनय कर रहे है?

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

संजय सिंह पर पार्टी फंड चुराने का आरोप लगाने वाले युवा AAP नेता को बनाया गया UP का प्रवक्ता

Next Story

12 वर्ष की नाबालिग का रेप कर हुई थी हत्या, कोर्ट ने आदिवासी युवक को सुनाई फांसी की सजा

Latest from बिहार