बाँदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में हैंडपंप को छू लेने भर से यादव पक्ष के लोगो द्वारा दलित को पीटने की खबरे मीडिया में प्रसारित की जा रही है। जिसे दलितों के साथ हो रही छुआ छूत के रूप में परोसना का प्रयास होने लगा है। मामले की जानकारी जैसे हमारी टीम को हुई तो तुरंत हमने मामले की छानबीन शुरू कर दी।
दरअसल घटना बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के तेंदुरा गांव के शंकरपुरवा मजरे के निवासी रामदयाल यादव उम्र 70 वर्ष पुत्र स्व० आधार यादव और रामचंद्र वर्मा (रैदास) उम्र 45 वर्ष पुत्र सुनकाई वर्मा के बीच की है। वहीं दोनों पक्षों से बात करने पर ज्ञात हुआ कि दोनों का हैंडपंप के आस पास की जमीन और रास्ते को लेकर पिछले एक साल से विवाद चला आ रहा है। यह मामला राजस्व विभाग में भी अंकित है।
अधिक जानकारी जुटाने पर हमने पाया कि रामदयाल यादव व रामचंद्र रैदास के घरों के मध्य एक पुरानी जमीन है जिसे रामदयाल यादव ने लगभग 20 वर्ष पहले एक अन्य ग्रामीण रामबरन यादव से खरीदी थी। जिसके बगल से ही एक खड़ंजा गया है। जहां से सभी का आना जाना है। रामचंद्र रैदास उसी खड़ंजे पर दीवार उठाकर कब्जा कर रहा है और रामदयाल यादव के जमीन मे जाने के लिए रास्ते की मांग कर रहा था। जिसको लेकर दोनों पक्षों में पिछले 1 साल से विवाद चल रहा है। जिसका मामला सम्बंधित विभाग में अंकित है। पिछले दिनों भी दिवार उठाने को लेकर दोनों में विवाद हो चूका है।
छेड़खानी की शिकायत करने पर किया गया मुकदमा
आपको बता दे कि पीड़ित बने रामचंद्र रैदास का पुत्र भगवती रैदास उम्र 16 वर्ष रामदयाल यादव की पोती का नंबर लेकर पिछले 2 दिन से उसे परेशान कर रहा था। जबरन उसको प्रेम करने की इच्छा जाहिर कर रहा था। जिसकी शिकायत पीड़िता ने अपने घरवालों को बताई तो परिजनों ने 25 दिसम्बर की सुबह रामचन्द्र रैदास से शिकायत करी। रामचंद्र रैदास ने गाली गलोच करते हुए सभी आरोपों को नकार दिया। जिसके बाद उसके नंबर से आई कॉल को जब दिखाया गया तो रामचन्द्र रैदास भड़क गया और दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी।
इसी बीच दोनों पक्षों में मामला बढ़ गया जिसमे दोनों पक्षों को चोटे आ गयी। जिसको लेकर रामचंद्र वर्मा(रैदास) ने बिसंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए151 सीआरपीसी शांति भंग मे चालान करके यथास्थिति शांति कायम कर दिया है।
आये फ़ोन नंबर पर मिलाया कॉल तो सही निकला दावा
लड़की के परिजनों द्वारा दिए गए नंबर पर जब हमने फ़ोन मिलाया तो भगवती वर्मा( रैदास) का ही नंबर निकला है। लेकिन मीडिया बोलते ही उसने फ़ोन को काट दिया। वहीं ट्रू कॉलर पर भी रामचंद्र वर्मा का ही नाम देखने को मिला।
सम्बंधित थाने के थानाप्रभारी नरेंद्र कुमार ने हमें बताया कि दोनों पक्षों में ज़मीन का विवाद है जिसको लेकर कहासुनी होती रहती थी। छुआ छूत की खबर पूर्णतः गलत है। मामले में शांति व्यवस्था कायम है।
इस पूरे मामले को NDTV इंडिया टुडे, NEWS 18 , वायर, स्क्रॉल, जनसत्ता, फर्स्ट पोस्ट ने छुआ छूत बनाकर बिना किसी जाँच पड़ताल के ही चला दिया। जिसे हमने अपनी जाँच में पूर्णतः फर्जी पाया है।
Vivek is an ordinary man who breaks unusual news.