मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अब बॉलीवुड के बाद मीडिया को भी एक्सपोज किया है।
सुशान्त सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड के खिलाफ अभियान चलाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने अब मीडिया पर हमला बोला है। ट्विटर पर इंडिया टूडे/आजतक द्वारा सुशान्त की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू पर यूजर्स ने कई मुद्दों को लेकर चैनल का विरोध किया। इसी कारण ट्विटर पर शेम ऑन आजतक ट्रेंड भी चलने लगा।
आजतक के खिलाफ इसी ट्रेंड के समर्थन में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने तीखे तेवर दिखाते हुए मीडिया पर दंगे व जातीय व धार्मिक भेदभाव बढ़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “ये वही लोग हैं जो टुकड़े गैंग का समर्थन करते हैं, इण्डियन आर्मी पे पथराव करने वालों को मासूम कहते हैं। CAA/370 अबालिशन पर दंगे करवाते हैं, हिंदू मुसलमानों को लड़वाते हैं, दलितों को भड़काते हैं। ये सिर्फ़ झूठ और नफ़रत का साथ देते आएँ हैं और आज भी वही कर रहे है। शेम ऑन आजतक।”
आगे उन्होंने कहा कि “हम भारतीय हैं बस वही हमारी एकमात्र पहचान है, ये हमारी ज़िम्ममेदारी है की हर कुप्रथा का बहिष्कार करें और इस देश को रूढ़िवादी सोच और प्रथाओं से मुक्ति दिलाएँ, ताकि देश की एकता पर कभी आँच ना आए। बहुत दुश्मन हैं जो गोद्दों की तरह नज़र गड़ाए बैठे है, हमें एक होकर लड़ना होगा।”
कंगना ने जातिवाद व आरक्षण पर कही थी बड़ी बातें:
कंगना ने ट्विटर पर कई टिप्पणियों को अलग अलग जवाब दिया। एक जवाब में उन्होंने भारत की जाति व्यवस्था को लेकर कहा कि “आधुनिक भारतीयों द्वारा जाति व्यवस्था को अस्वीकार कर दिया गया है, छोटे शहरों में हर कोई जानता है कि यह कानून व्यवस्था द्वारा अब स्वीकार्य नहीं है और कुछ के लिए एक दुखद खुशी से अधिक कुछ भी नहीं है। केवल हमारा संविधान आरक्षण के मामले में इसे पकड़े हुए है, इसे जाने दो, इसके बारे में बात करते हैं।”
इसके बाद आरक्षण व इसके नुकसान पर जवाब देते हुए कंगना ने कहा कि, “विशेष रूप से डॉक्टर इंजीनियर व पायलट जैसे व्यवसायों में, सबसे योग्य लोगों को आरक्षण का नुकसान होता है। हमें एक राष्ट्र के रूप में मध्यम स्तर से नुकसान होता है और प्रतिभाएं अमेरिका के लिए गैरइरादतन पलायन कर जाती हैं।”
आरक्षण भी नेपोटिज्म की तरह:
आगे कंगना ने धनाढ्य को आरक्षण मिलने की बात उठाते हुए कहा कि “आइए एक व्यवस्था स्थापित करें जो हमारे राष्ट्र को सर्वश्रेष्ठ बनाती है। यदि आप व्यक्तियों के बारे में बात करना चाहते हैं तो मैं हजारों डॉक्टरों, आईएएस अधिकारियों, न्यायाधीशों, इंजीनियरों को जानती हूं जिनके बच्चे ऑडी चलाते हैं और लेते आरक्षण हैं।”
फिर कंगना ने महिलाओं के विकास की भी बात की और कहा कि “फिर महिलाओं को आरक्षण क्यों नहीं दिया जाता है, वे सबसे शोषित वर्ग हैं जिन्हें मैं आंकड़ों के साथ साबित कर सकती हूं, आपकी सहानुभूति चयनात्मक नहीं हो सकती है। जाति और लिंग की परवाह किए बिना इस राष्ट्र का नेतृत्व करने के लिए सर्वश्रेष्ठ बुद्धियों को आने दें। यदि आप उत्थान करना चाहते हैं जिन सभी के साथ अन्याय किया गया है।”
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’