कश्मीरी हिंदुओं के पलायन के बाद गुलमर्ग में वीरान पड़े प्राचीन शिव मंदिर को सेना ने पुनः खोला, दशकों बाद गूँजे मंत्र

गुलमर्ग: सेना ने जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग के स्की-रिसॉर्ट में प्रसिद्ध शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया और इसे जनता के लिए फिर से खोल दिया।  

दशकों बाद मंगलवार को गुलमर्ग के प्राचीन शिव मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया जिसका जीर्णोद्धार सेना ने किया है। सेना के अधिकारी की उपस्थिति में कल मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई। 

उद्घाटन समारोह के बाद सेना के अधिकारी बीएस फोगाट ने अपने संबोधन में कहा “मंदिर के व्यापक जीर्णोद्धार की जरूरत है क्योंकि लंबे समय से कोई जीर्णोद्धार कार्य नहीं हुआ था। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में प्रसिद्ध स्की-रिसॉर्ट में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने मंदिर को उसके मूल स्वरूप में देखने की इच्छा व्यक्त की थी। ये जो किया गया उसमें हमारा छोटा सा योगदान था बाकी सबके मिले जुले प्रयासों का ही नतीजा है।”

आगे उन्होंने कहा “गुलमर्ग में सेना की बटालियन ने स्थानीय लोगों की मदद से शिव मंदिर, गुलमर्ग की संरचना की मरम्मत की। मंदिर की ओर जाने वाले परिदृश्य और रास्तों को भी नया रूप दिया गया और फिर से बनाया गया। पुनर्निर्मित मंदिर को मंगलवार को जनता के लिए फिर से खोल दिया गया।”  

वहीं कश्मीर पर्यटन के निदेशक जीएन इटटू ने कहा कि ये प्रोजेक्ट सेना की ओर से लिया गया था इसके अलावा पर्यटन विभाग की ओर से भी कुछ धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण के काम की योजना है जहां भी जरूरत होगी वहां विभाग अपना काम करेगा।

बता दें कि मंदिर का निर्माण 1915 में जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन महाराजा हरि सिंह की पत्नी महारानी मोहिनी बाई सिसोदिया ने करवाया था। इसके अलावा मंदिर से जुड़ा रोचक तथ्य ये भी है कि यह वही मंदिर है जहां राजेश खन्ना और मुमताज की मशहूर फिल्म ‘आप की कसम’ का हिट गाना ‘जय जय शिव शंकर’ की शूटिंग की गई थी।

बताया जाता है कि 90 के दशक में जब कश्मीर में आतंकवाद बढ़ा और कश्मीरी पंडितों का घाटी से पलायन हो गया तब से ये मंदिर वीरान पड़ा हुआ था।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

असम: मरीज गियासुद्दीन की मौत पर भड़के परिजनों ने डॉक्टर पर किया बर्बर हमला, महिला समेत 24 गिरफ्तार

Next Story

दूसरी लहर में युवाओं की हुई सबसे अधिक मौतें, खून का थक्का जमना रहा बड़ा कारण

Latest from ऋग्वेद

उत्तराखंड: गायिका अनुराधा पौडवाल ने CM से की भेंट, ऐतिहासिक मंदिरों को विश्व पटल पर लाने पर हुई चर्चा

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में कल प्रख्यात गायिका “पद्म श्री”…

उत्तराखंड: देवस्थानम बोर्ड मुद्दे पर तीर्थ पुरोहितों के प्रतिनिधि मंडल ने CM से की मुलाकात, CM बोले- अहित नहीं होने दिया जाएगा

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि तीर्थ पुरोहितों के हक-हकूक धारियों…