बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दबंगो ने चाट खाने के बाद पैसे मांगने पर दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। वहीं दुकानदार को अधमरा करने के बाद पीड़ित परिवार पर ही एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया गया।
घटना जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत इमिलिहा की है जहां मस्तान दास आश्रम चौराहे पर मोनू दूबे ठेली पर चाट व बर्गर की दुकान चलाता है। पीड़ितों के अनुसार 4 जून को शाम करीब 6 बजे सुभाष रावत चाट खाने आया था। चाट खाने के उपरान्त जब उससे पैसे मांगे गए तो उसने दुकानदार मोनू से गाली गलोच शुरू कर दी। साथ ही हरिजन एक्ट में फ़साने व अगले दिन से ठेला न लगने की धमकी देने लगा। जब मोनू ने सुभाष द्वारा दी जा रही गाली का विरोध किया तो कई लोगो ने मिलकर मोनू पर लाठी डंडो व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
चश्मदीदों ने बताया कि हमलावर मोनू को नहर में फेंक कर भाग रहे थे तभी गुहार सुनकर मोनू के परिजन मौके पर आ पहुंचे। इसी बीच हमलावरो ने उन्हें भी कुल्हाड़ी से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।
घायलों की हालत गंभीर, लखनऊ किया गया रिफर
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मोनू व सुरेश को अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां हालत अधिक बिगड़ने पर सुरेश को लखनऊ रिफर कर दिया गया।
पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
हमलावरों पर तत्काल कार्यवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने नामजद 8 लोगो में से 3 को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिसके बाद से आक्रोशित हमलावरों ने उल्टा क्रॉस FIR करते हुए पीड़ितों पर एससी एसटी एक्ट व हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
परिजनों को सता रहा है गिरफ़्तारी का डर
नियो पोलिटीको से बातचीत में घायल मोनू की माता नीलम दूबे ने बताया कि उन्हें एससी एसटी एक्ट में अब गिरफ़्तारी का डर सता रहा है। वह बेहद गरीब परिवार से है और ठेला पर बर्गर बेच कर गुजरा करती है। अब बेटे के गंभीर हालत में हो जाने के कारण उनका जीवनयापन भी मुश्किल हो गया है।
Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.