कासगंज- उत्तरप्रदेश के कासगंज जिले में पुलिसकर्मियों के साथ बेरहमी से मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो रहा हैं। बता दे कि डायल 112 पुलिसकर्मी युवती से छेड़छाड़ की शिकायत पर घटना स्थल पर पहुंचे थे, जहां घटना स्थल पर मौजूद दलित आरोपी हेमसिंह जाटव व उसके रिश्तेदारों ने दबंगई दिखाते हुए पुलिस वालों पर ही हमला बोल दिया और उनकी वर्दी फाड़ दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह पुलिस वालों को दंबग आरोपियों के कहर से बचाया।
एससी एससी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी
बता दे कि पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने का मामला सिकंदरपुर कोतवाली क्षेत्र के कादरगंज पुख्ता गाँव का बताया जा रहा हैं। दरअसल मामला कुछ दिन पुराना 5 नवंबर का है, जहां युवती से छेड़छाड़ करने के संबंध में सूचना मिलने पर डायल 112 की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची थी। यहां पहले से मौजूद हेमसिंह जाटव व साथियों ने डायल 112 की गाड़ी पर हमला बोल दिया और गाड़ी में घुसकर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर दी और अभद्रता करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी।
वहीं डायल 112 गाड़ी पर तैनात पीड़ित हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें कादरगंज पुख्ता गाँव से सूचना प्राप्त हुई थी कि गाँव में कुछ लोग सर्कस दिखाने आए है, जहां सर्कस के दौरान लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की जा रहीं हैं। सूचना पर जब पुलिस गाँव पहुंची तो वहां पहले से मौजूद हेमसिंह जाटव व उसके साथियों ने उन पर हमला कर दिया और उनकी वर्दी भी फाड़ दी, साथ ही गाड़ी का कांच भी तोड़ दिया। ग्रामीणों के हस्तक्षेप करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
घटना का पूरा वीडियो सोशलमीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह दबंग आरोपी पुलिसकर्मियों के मुंह पर कोहनी और घूंसों से वार करते हुए नजर आ रहें है और उल्टा पुलिस को ही एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराकर फंसाने की धमकी देते हुए नजर आ रहें हैं।
हालांकि मारपीट करने वाले दबंगों ने पुलिसकर्मियों पर सर्कस दिखाने आए लोगों से 10 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया हैं। फिलहाल हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ धारा 332, 353, 323, 504, 506, व 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.