आरक्षण पर बोले राज्यसभा MP विनय तेंदुलकर- भविष्य में पैदा करेगा और मुसीबतें, सशक्तिकरण के हैं कई तरीक़े

नई दिल्ली: जब जब आरक्षण की बात आती है भारतीय समाज दो हिस्सों में बंट जाता है। एक वर्ग आरक्षण को आवश्यक बताकर आरक्षण का समर्थन करता है जबकि दूसरा वर्ग आरक्षण को देश की प्रगति में रुकावट मान आरक्षण का विरोध करता है।

आरक्षण को उचित और अनुचित बनाने वालों के मध्य बहस चलती ही रहती है जो कि सोशल मीडिया पर अक्सर पढ़ी वे देखी जा सकती है।

राजनीतिक पार्टियों और नेताओं के इस मुद्दे पर अपने अलग-अलग विचार होते हैं। हाल ही में जेडीयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि जिस व्यक्ति को एक बार आरक्षण मिल गया हो उस परिवार को दोबारा आरक्षण नहीं मिलना चाहिए।

आरक्षण के संबंध में अब बीजेपी के राज्यसभा सांसद विनय तेंदुलकर ने भी अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि समाज के कमजोर तबके को सशक्त बनाने के लिए कई तरीके हैं जैसे मुक्त शिक्षा मिडडे मील आदि लेकिन इसके लिए बाकी समाज को नीचे खींचना अन्यायपूर्ण है और भविष्य में अधिक समस्याएं पैदा करेगा।

उन्होंने लिखा कि मैं इस बात से सहमत हूं कि समाज के कुछ वर्ग को सशक्त बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने चाहिए हमें अवसरों में समानता देनी होगी और परिणाम केवल स्पर्धा पर निर्भर होना चाहिए जो कि उचित है उन्होंने कहा कि आरक्षण देश को कमजोर कर देगा।

कई आरक्षण विरोधियों ने विनय तेंदुलकर का समर्थन किया तो दलित चिंतक दिलीप मंडल तेंदुलकर के विचार से सहमत नहीं थे।

पंजाबी बीजेपी के सोशल मीडिया प्रभारी वरुण पुरी के अनुसार आरक्षण से आप नौकरी तो पा सकते हैं लेकिन प्रतिभा नहीं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का बेहतर माध्यम समझा जाता है इसलिए वहां आरक्षण समर्थक और आरक्षण विरोधियों द्वारा उनके समर्थन व विरोध किया जाता है। कल शाम को ट्विटर पर आरक्षण_जहर_है ट्रेंड कर रहा था इस पर लोगों ने अपने विचार रखें।

किसी ने आरक्षण को प्रतिभा को नष्ट करने वाला बताया किसी ने आरक्षण को आर्थिक आधार पर करने की बात कही तो किसी ने आरक्षण को जात पात को बढ़ावा देने वाला बताया। किसी ने आरक्षण को संवैधानिक असमानता का प्रतीक बताया।

आकांक्षा नामक सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि आरक्षण के कारण 80% से 12वीं पास करने के बाद भी उनको कॉलेज में एडमिशन नहीं मिला।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

MP के बाद पुडुचेरी में भी गिरी कांग्रेस की सरकार, 5 दिन पहले राहुल गांधी का दौरा भी नहीं आया काम

Next Story

UP बजट: अयोध्या में सूर्यकुंड का विकास, एयरपोर्ट का नाम मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट, संस्कृत स्कूलों में गुरुकुल जैसी सुविधाएं

Latest from सोशल डब्बा

पूजा पाठ करा रहे ब्राह्मणों को शिक्षक दिनेश कुमार मीणा ने दी भद्दी-भद्दी गालियां, विरोध करने पर दी Sc St एक्ट में फंसाने की धमकी

डुंगरपुर- राजस्थान के डुंगरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बेणेश्वर धाम में कर्मकांडी पुजारियों के…

ब्राह्मण समाज और ओबीसी वर्ग को भला बुरा कहने वाले दलित डाॅक्टर के खिलाफ मामला दर्ज, फोन पर नर्स से भी की थी अभद्रता

सागर- सोशलमीडिया पर ब्राह्मण और सवर्ण समाज को भला बुरा कहने और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी…

ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में बांसवाड़ा के एसपी राजेश कुमार मीणा के खिलाफ यूपी के हाथरस में शिकायत दर्ज

उत्तरप्रदेश- हिन्दूवादी नेता दीपक शर्मा ने राजस्थान के बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के खिलाफ…

दलित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिंदू मंदिर पर किया हमला, भगवा झंडों को उतार कर फहराये नीले झंडे

बेंगलुरु: कर्नाटक के कोलार जिले में एक हिन्दू मंदिर के परिसर में दलित संगठन द्वारा उत्पात…