सागर- मध्यप्रदेश में सागर जिले की देवरी विधानसभा क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया हैं। आरोप है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत माता और माँ सरस्वती की फोटो के साथ भीमराव अंबेडकर की फोटो न रखने पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के आयोजकों और वहां उपस्थित लोगों के साथ जमकर गाली गलौज और मारपीट की हैं। जिसके बाद जनपद पंचायत के सहायक लेखाधिकारी मदन गोपाल दुबे की शिकायत पर पुलिस ने चार नामजद और आठ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला?
बता दे कि 26 जनवरी को देवरी के ऐतिहासिक किला मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, तभी भीम आर्मी के कुछ सदस्य आए और मंच पर चढ कर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को लेकर विवाद करने लगे। रोकने पर जनपद पंचायत के कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की करते हुए गाली गलौज करने लगे। इसके बाद विवाद बढ़ता देख पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।
शिकायत कर्ता मदन गोपाल दुबे ने बताया कि गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें जनप्रतिनिधि व अन्य अधिकारी गण मौजूद थे। तभी करीब साढ़े ग्यारह बजे शिवा उर्फ रूप्पू जाटव, नीलेश वाल्मीकि, शिवा जाटव, राज मेहतर व सात-आठ अन्य साथी आए और मंच पर उपस्थित जनप्रतिनिधि और आयोजनकर्ता को माॅं-बहन की गंदी-गंदी गालियां देने लगे। इसी बीच शिवा उर्फ रूप्पू जाटव और नीलेश वाल्मीकि मंच पर चढ़ आए और गालियां देकर कार्यक्रम बंद करने को कहने लगे।
इतना ही नहीं मंच पर रखीं तस्वीरों को भी फेंकने का प्रयास करने लगे और जब उन्होंने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो नीलेश वाल्मीकि ने धक्का मुक्की कर मारपीट शुरू कर दी और शिवा उर्फ रूप्पू जाटव पाइप से हमला करने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों द्वारा अन्य किसी कार्यक्रम का आयोजन करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई हैं।
वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनीत पटैरिया ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर थाने का घेराव कर दिया और सभी आरोपियों पर मामला दर्ज करने व रासुका लगाने की मांग करने लगे। हालांकि पुलिस ने सभी आरोपियों पर धारा 294, 506, 34, 332, 353 के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं और दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया हैं। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.