गाजीपुर- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर रविवार को गाजीपुर के बाराचवर पहुंचे थे, जहां उन्होंने सुभासपा के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जातिवाद को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि अगर जातिवाद को खत्म करना है, तो सबसे पहले जाति प्रमाण पत्र को बनवाना बंद करना होगा।
जाति विहीन समाज की स्थापना का उद्देश्य
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि जातीय व्यवस्था किसने बनाई या कैसे प्रचलन में आई, मैं नहीं जानता। लेकिन मैं और मेरी पार्टी जाति विहीन समाज की स्थापना करना चाहती हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर वास्तव में जातिवाद को खत्म करना है तो जरूरत है कि सरकारें तहसीलों में बनने वाले जाति प्रमाण पत्रों को बनाना बंद कर दे, उसी दिन से समाज से जातिवाद खत्म हो जाएगा।
वहीं ओमप्रकाश राजभर के इस बयान को आरक्षण से भी जोड़कर देखा जा रहा है, लोगों का मानना है कि आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए ही लोग जाति प्रमाण पत्र बनवाने तहसीलों में जातें हैं। अगर जाति प्रमाण पत्र बनना ही बंद हो जाएगा, तो लोगों को आरक्षण कैसे मिल पाएगा। इतना ही नहीं राजभर के इस बयान के बाद लोग तो यह भी मान रहें है कि ओमप्रकाश राजभर आरक्षण खत्म कराना चाहते है।
ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि मीडिया वाले सिर्फ मुद्दा भटकाना जानते हैं। मीडिया किसान, मजदूरों और बेरोजगारी के मुद्दे पर कभी बात नहीं करती है, न ही इन मुद्दों पर मीडिया में डिवेट होती हैं।