सरहद पार पाकिस्तान से मोदी को आएगा न्यौता

नईदिल्ली : आइए अपने चिरपरिचित पड़ोसी देश से आई कुछ खबरों पर नजर डालते हैं |

कुछ दिन पहले ही पड़ोसी देश को एक नया पीएम मियां इमरान खान के रूप में मिला है जो कभी देश की क्रिकेट टीम के कप्तान रहा करते थे | और जब उनकी ताजपोशी हुई उसमें भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के हिस्सा लेने से वो कई दिनों तक सुर्ख़ियों में रहे थे |

pc: bbc

एक बार फिर से सार्क का आयोजक बनना चाहता है पाक :

पाक एक बार फिर से 20 वें सार्क शिखर सम्मेलन के आयोजन को लेकर बहुत आतुर दिख रहा है | लेकिन नवंबर 2016 में उसी की राजधानी इस्लामाबाद में पिछला सम्मेलन होना था |

लेकिन भारत समेत 5 देशों नें (श्रीलंका, अफगानिस्तान, मालदीप, भूटान, बांग्लादेश) “प्रतिकूल वातावरण’ के कारण इसका बहिष्कार किया था | हालांकि उस समय सार्क के प्रमुख नेपाल के ही थे इसलिए उसने भारत का समर्थन नहीं किया था |

पाक विदेश मंत्रालय प्रवक्ता मोहम्मद फैजल नें न्यूज कांफेरेंस में कहा कि ” पाकिस्तान सार्क समिट में हिस्सा लेने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमन्त्रित करेगा ” |

ref: ani

चलते-चलते एक सरसरी नजर “सार्क” के अंदर की बात पर :

  • दक्षिण एशियाई देशों का राजनीतिक व भू संघ “सार्क” को अंग्रेजी में “South Asian Association for Regional Cooperation” और हिंदी में “दक्षेश” कहते हैं,
  • मुख्यालय नेपाल की राजधानी काठमांडू में,
  • इसके 8 सदस्य हैं; भारत, पाक, अफगानिस्तान, नेपाल, श्री लंका, मालदीव, भूटान व बांग्लादेश,
  • इसमें सबसे बड़ा व प्रमुख पद महासचिव (जनरल सेक्रेटरी) का होता है और इनका कार्यकाल 3 साल का होता है,
  •  वर्तमान में पाक के राजनयिक अमजद हुसैन बी सियाल महासचिव (13वें) हैं,
  •  हर 18 महीनें में सदस्य देश समिट में भाग लेते हैं |
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

होमवर्क वाली झंझट से कक्षा 1 व 2 के बच्चों की छुट्टी : एमएचआरडी

Next Story

छात्रों के बीच पहुंच रहा है ABVP, एक नई इकाई की घोषणा

Latest from Uncategorized

राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: ‘भंगी’, ‘नीच’, ‘भिखारी’ जैसे शब्द जातिसूचक नहीं, SC/ST एक्ट के आरोप खारिज

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने 2011 के एक मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 (SC/ST…