नई दिल्ली: गिलगित बाल्टिस्तान को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का हिंदू सेना ने विरोध किया है।
पाकिस्तान के नए मंसूबों के खिलाफ देश में हिंदू संगठन विरोध में उतर आए हैं। दरअसल पाकिस्तान में कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान मामलों के मंत्री अली आमीन गंडापुर ने बुधवार को मीडिया पर दिए एक बयान में पाकिस्तान सरकार की एक योजना की जानकारी दी जिसमें वहां की सरकार गिलगित बाल्टिस्तान को पूर्ण राज्य का दर्जा देना चाहती है।
हालांकि इस कदम का हिंदू सेना ने पुरजोर तरीके से विरोध भी शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए गिलगित बाल्टिस्तान को पूर्ण प्रांत का दर्जा देने की कोशिश की कड़ी निंदा की। हिंदू सेना के सदस्यों ने दिल्ली में एक मार्च किया और पाकिस्तान उच्चायोग तक पहुँचने की कोशिश भी की लेकिन सुरक्षा बलों ने प्रदर्शन कारियों को चाणक्यपुरी में रोक दिया।
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने एक बयान में कहा है कि “गिलगिट बाल्टिस्तान भारत का है। इसे पाकिस्तान अपने कब्जे में लेना चाहता, हिंदू सेना की मांग है कि भारत सरकार यह मसला UN में लेकर जाए।”
Hindu Sena protested against #Pakistan trying to give a full-fledged province status to #GilgitBaltistan. The Hindu Sena members held a march in Delhi and wished to reach Pakistan High Commission but were stopped in Chanakyapuri#StandWithGilgitBaltistan pic.twitter.com/KNgd3afaFh
— Vishnu Gupta🕉 (@VishnuGupta_HS) September 23, 2020
VHP ने POK सहित बलूचिस्तान सिंध को मुक्त कराने की बात कही:
उधर अन्य दूसरे राष्ट्रवादी हिन्दू संगठन विहिप ने गिलगित बाल्टिस्तान का समर्थन किया है। विहिप प्रवक्ता श्रीराज नायर ने अपने बयान में पीओकेवासियों को भरोसा दिलाया व कहा कि “भारत राष्ट्र तब तक अधूरा है जब तक कि पीओके का कुल विलय पूरा नहीं हो जाता है और हां, समय की बात है और पीओके में हमारे नागरिकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।”
आगे प्रवक्ता ने पाक प्रान्तों की आजादी की बात करते हुए कहा कि “पीओके को अपना 5 वां प्रांत बनाने के बारे में भूल जाइए, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बलूचिस्तान और सिंध भी जल्द ही मुक्त हों। पंजाबी उपनिवेशवाद जल्द ही खत्म हो जाएगा।”
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’