गूगल, फेसबुक व ट्विटर जैसे प्लेटफार्म को फैक्ट चेकर्स को मान्यता देते समय उचित जांच करनी चाहिए: प्रसार भारती CEO

नई दिल्ली: प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पति ने कहा है कि बड़े प्लेटफार्म को फैक्ट चेकर्स को मान्यता देते समय उचित जांच पड़ताल करनी चाहिए।

प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पति एशिया-पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन द्वारा आयोजित एशिया विजन एडिटर्स-इन-चीफ बैठक में ‘सीईओ डायलॉग्स’ को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने बताया कि कुछ फैक्ट-चेकर्स के राजनीतिक प्रयोजन होते हैं, इसलिए जब गूगल या फेसबुक जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर या ट्विटर उन्हें एक प्रमाणित तथ्य-जांचकर्ता के रूप में मान्यता देता है, उन्हें उचित छानबीन के बाद ऐसा करना चाहिए। ताकि राजनीतिक पक्षपातपूर्ण फैक्ट चेकिंग की अनुमति न हो या प्रोत्साहित न किया जाए या एक बड़ा मंच न दिया जाए।

भारत के सार्वजनिक प्रसारक ने फेक न्यूज के खतरे से कैसे निपटा, इस पर प्रकाश डालते हुए, सीईओ वेम्पति ने कहा कि लोक सेवा मीडिया ने न केवल जिम्मेदारी से समाचार दिया है बल्कि समस्याओं के बजाय समाधान पर भी ध्यान केंद्रित किया है।

वेम्पति ने कहा कि समाचार अधिक नकारात्मक और सनसनीखेज हो गए हैं, विशेष रूप से सोशल और डिजिटल मीडिया के आगमन के साथ और समाचार कक्षों को घबराहट पैदा किए बिना सही जानकारी के प्रसार की प्रमुख चुनौती का समाधान करना है।

उन्होंने कहा कि लोक सेवा मीडिया न्यूज़ रूम को नए सामान्य में नेतृत्व दिखाना चाहिए और मीडिया को समस्याओं को बढ़ाने के बजाय सकारात्मकता का प्रवर्तक होना चाहिए।

सीईओ ने उन महत्वपूर्ण विकल्पों के बारे में विस्तार से बताया जो न्यूज़ रूम को बनाने होते हैं, “जब संवेदनशीलता का सम्मान किया जाता है, सच्चाई से समझौता नहीं किया जाना चाहिए और लोक सेवा मीडिया जो विकल्प बनाता है वह पूरे मीडिया के लिए एक रोल मॉडल के रूप में कार्य कर सकता है।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UP: 4 बच्चों के बाप ने किया था नाबालिग आदिवासी लड़की को अगवा, आरोपी तहीयत गिरफ्तार

Next Story

जम्मू में 62 एकड़ जमीन पर बनने वाले तिरुपति बालाजी मंदिर का हुआ भूमिपूजन, वेद पाठशाला का भी होगा निर्माण

Latest from सोशल डब्बा

पूजा पाठ करा रहे ब्राह्मणों को शिक्षक दिनेश कुमार मीणा ने दी भद्दी-भद्दी गालियां, विरोध करने पर दी Sc St एक्ट में फंसाने की धमकी

डुंगरपुर- राजस्थान के डुंगरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बेणेश्वर धाम में कर्मकांडी पुजारियों के…

ब्राह्मण समाज और ओबीसी वर्ग को भला बुरा कहने वाले दलित डाॅक्टर के खिलाफ मामला दर्ज, फोन पर नर्स से भी की थी अभद्रता

सागर- सोशलमीडिया पर ब्राह्मण और सवर्ण समाज को भला बुरा कहने और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी…

ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में बांसवाड़ा के एसपी राजेश कुमार मीणा के खिलाफ यूपी के हाथरस में शिकायत दर्ज

उत्तरप्रदेश- हिन्दूवादी नेता दीपक शर्मा ने राजस्थान के बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के खिलाफ…

दलित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिंदू मंदिर पर किया हमला, भगवा झंडों को उतार कर फहराये नीले झंडे

बेंगलुरु: कर्नाटक के कोलार जिले में एक हिन्दू मंदिर के परिसर में दलित संगठन द्वारा उत्पात…