मंदिर में दर्शन के लिए गए बच्चों की पुलिस ने की पिटाई, घटना का वीडियो बना रहें पुजारी को भी मारे थप्पड़

कैमूर- बिहार के कैमूर जिले में पुलिस अधिकारियों द्वारा मंदिर के भीतर दर्शन करने गए बच्चों और मंदिर के पुजारी को थप्पड़ मारने व उनके साथ अनुचित व्यवहार करने का एक वीडियो सोशलमीडिया प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस अधिकारियों को मंदिर के पुजारी और बच्चे के साथ मारपीट करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता हैं।

वीडियो बना रहे हैं पुजारी को मारा थप्पड़

आपको बता दे कि घटना का वायरल वीडियो जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्म मंदिर परिसर का बताया जा रहा है, जहां पीड़ित पुजारी सुदर्शन तिवारी का कहना है कि बच्चे दर्शन करने के लिए मंदिर के भीतर गए थे कि उसी दौरान अंचलाधिकारी पुलेंद्र कुमार और चैनपुर थाना प्रभारी संजय कुमार अपनी टीम के साथ मंदिर पहुंच गए और थाना प्रभारी संजय कुमार ने मंदिर के भीतर ही बच्चों को मारना शुरू कर दिया।

इतना ही नहीं जब मंदिर के पुजारी सुदर्शन तिवारी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो अंचलाधिकारी पुलेंद्र कुमार ने पुजारी को ही थप्पड़ जड़ दिया और पुजारी के साथ अनुचित व्यवहार करते हुए मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगे।

वहीं इस पूरे मामले में भभुआ डीएसपी सुनील कुमार का कहना है कि प्रबंधन समिति द्वारा 3 दिन पहले से ही मंदिर का गेट बंद करा दिया गया था, बावजूद उसके तीन लड़के मंदिर के भीतर घुस गए थे। जिसकी सूचना खुद मंदिर की प्रबंधन समिति द्वारा दी गई थी, जिसके बाद सीओ और थानाध्यक्ष दोनों लोग पहुंचे थे।

पुलिस की दबंगई का वीडियो

बिहार पुलिस की दबंगई का यह पहला वीडियो नहीं है, जिसमें पुलिस द्वारा आमजन के साथ अनुचित व्यवहार किया गया हैं। इससे पहले भी बिहार पुलिस की दबंगई का एक वीडियो कैमूर जिले के भभुआ शहर के जयप्रकाश चौक से सामने आया था, जिसमें दो महिला कांस्टेबल रोड पर एक बुजुर्ग शिक्षक को लाठी डंडों से पीटती नजर आ रहीं थी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पूजा पाठ करा रहे ब्राह्मणों को शिक्षक दिनेश कुमार मीणा ने दी भद्दी-भद्दी गालियां, विरोध करने पर दी Sc St एक्ट में फंसाने की धमकी

Next Story

कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा और समस्याओं को लेकर राहुल गांधी ने लिखा पीएम को पत्र, कहा उठाए जाए उचित कदम

Latest from बिहार