लखनऊ. उन्नाव जिले के मौरावां थाना क्षेत्र के लच्छी खेड़ा गाँव में मुस्लिम युवकों से परेशान होकर तीन सगी बहनों ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी है, उनका आरोप है कि आरोपियों द्वारा छेड़छाड़ कर लगातार मदरसों में पढ़ने का दबाव बनाया जा रहा है।
बीते 6 महीने से किया जा रहा परेशान
पीड़ित पिता का कहना है कि गाँव के ही मुस्लिम युवकों जीशान, राजा और अतीक द्वारा उनके पूरे परिवार को बीते 6 महीनों से परेशान किया जा रहा हैं। इतना ही नहीं स्कूल जाते समय बेटियों को रास्ते में रोक कर उनके साथ छेड़छाड़ करते है, जिससे उनकी बेटियों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया हैं।
उन्होंने आगे बताया कि बीते दिनों 17 सितंबर को डीएम अपूर्वा दुबे के पास शिकायत करने पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन पुलिस ने मामूली चालान करके छोड़ दिया था। जिसके बाद से तो उन्होंने हमारा जीना ही मुश्किल कर दिया है।
पीड़ित की सबसे बड़ी बेटी का कहना है कि मुस्लिम आबादी वाले इलाके में घर होने से वह हर रोज हमारे घर के बाहर आकर गाली गलौज करते है और धमकी देते है कि हमारे इलाके में रहना है तो हमारे जैसे ही रहना पड़ेगा, मदरसों में ही पढ़ना पड़ेगा और मुस्लिमों जैसे ही कपड़े पहनने होगें, नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार देगें।
इतना ही नहीं मुस्लिम युवक हमारे पापा के फोन पर काॅल करते है और अश्लील मैसेज भी भेजते है, जिसका विरोध करने पर वह हमें घर से उठा लेने की धमकी देते हैं।
छ: आरोपी हुए गिरफ्तार
जिसके बाद पीड़िता की माँ की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जीशान, राजा, और अतीक सहित 4 अन्य के खिलाफ छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी समेत आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया हैं। वहीं मौरावां थाना प्रभारी विक्रमाजीत सिंह का कहना है इस मामले में अब तक छ: आरोपियों कओ गिरफ्तार कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रहीं हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.