नरसिंहपुर- देश में मंदिर के पुजारियों की हत्याओं का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के करेली से सामने आया है, जहां मदार टेकरी माता मंदिर के पुजारी हर नारायण शर्मा को अज्ञात आरोपियों ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया है। मृतक पुजारी का खून से लथपथ शव मंदिर परिसर में स्थित उनके कमरे से बरामद किया गया है।
वहीं इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस जांच में मृतक पुजारी हर नारायण शर्मा के सिर चोट के कई निशान पाए गए, जिसके बाद आशंका जताई जा रहीं है कि किसी धारदार हथियार से उनकी हत्या की गई है।
हत्या के बाद इलाके में फैली दहशत
इस सनसनी खेज वारदात की जानकरी मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। थाना प्रभारी के साथ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच गए, जहां पुलिस द्वारा मंदिर परिसर की गहनता से जांच कर साक्ष्यों को इक्टठा किया गया। वहीं पुजारी के शव का पंचनामा बनाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को मृतक पुजारी हर नारायण शर्मा उम्र (73 वर्ष) का शव उनके बिस्तर पर ही खून से लथपथ हालत में मिला है, सिर पर चोट के कई निशान मिले हैं।
पूरे मामले की जांच के लिए डाॅग स्क्वायड टीम की भी मदद ली जा रहीं है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं चोरी की आशंका को लेकर एसपी अमित कुमार ने बताया कि मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार की चोरी की घटना सामने नहीं आई है, हालांकि पुलिस हर एंगल को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रहीं है।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.