पंजाब: राम लीला में सिख युवकों द्वारा खलल डालने व गाली गलौज करने का आरोप, आयोजकों ने विरोध की दी चेतावनी

रूपनगर: पंजाब के रूपनगर जिले की श्री राम लीला मैदान में श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी द्वारा संचालित भगवान श्री राम की लीला के दौरान आयोजकों के अनुसार शनिवार रात कुछ सिख युवकों ने लाठियों से लैस होकर जहां खलल डाला गया। वहीं जमकर गाली गलौज भी किया गया।

हिंदी अखबार दैनिक जागरण की रिपोर्ट है कि कमेटी के अध्यक्ष मनोहर लाल कपूर तथा चीफ डायरेक्टर राकेश कुमार सहगल ने बताया कि शनिवार रात जब श्री रामलीला का मंचन शुरू हुआ तो वहां अचानक कुछ सिख युवक हाथों में डंडे आदि लेकर पहुंच गए। उन्होंने मुख्य अतिथि सहित सारे कलाकारों को गंदी गालियां निकालनी शुरू कर दी वहीं रामलीला में जमकर खलल भी डाला।

आरोप लगाया कि वह भाजपा से संबंधित हैं। उक्त युवकों के द्वारा भगवान राम जी की लीला के बारे में शर्मनाक शब्दावली का भी प्रयोग किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त युवकों को काफी समझाने की कोशिश की गई लेकिन पूरे पंडाल अंदर दहशत जैसा वातावरण पैदा कर दिया। इसके चलते काफी समय राम लीला का मंचन बंद रहा। इससे हिन्दुओं एवं वहां उपस्थित श्रद्धालुओं की भावनाएं बुरी तरह से आहत हुई।

Pic: Jagran

उन्होंने कहा कि भगवान की लीला का हर साल मंचन होता है लेकिन यह पहली बार है जब कुछ सिख युवकों ने पंडाल में आकर खलल डाला है। उन्होंने बताया कि इस बारे पुलिस को सूचित किया गया लेकिन पुलिस ने भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं की जिसके चलते पूरे समाज में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बारे एसएसपी व डीसी से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है लेकिन दोनों शहर में नहीं हैं जबकि एसडीएम ने कहा है कि वो खुद इस बारे डीसी व एसएसपी को सूचित करेंगे।

रामलीला कमेटी ने पुलिस व प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर कल सोमवार तक आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अमल में नहीं लाया गया तो सभी धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने यह बी कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो सोमवार से सारी राम लीला वन मंदिर बंद करते हुए विरोध जताया जाएगा।

इस बारे में एसएचओ सुनील कुमार ने कहा कि उन्हें अभी शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

लखीमपुर: BJP कार्यकर्ता, पत्रकार व चालक के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने दिया धरना

Next Story

भोपाल: ‘इज्जत घर’ के लिए सासों ने दौड़ी अनूखी दौड़, बहुओं को दिया संदेश

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…