दौसा में ब्राह्मण परिवार की गाड़ी रोक कर रेप का प्रयास, पल्लू खींचा, दांतों से काटा

दौसा: शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक परिवार की महिलाओं के साथ रेप के प्रयास और लूटपाट की बड़ी घटना सामने आई है। अहमदाबाद निवासी ताराचंद अपनी पत्नी, बहन और जीजा के साथ अपनी कार से शादी जा रहे थे, जब अचानक एक ट्रैक्टर से ठोकर मारकर उन्हें रोका गया। जिसके बाद कई और युवकों ने परिवार को घेर लिया और महिलाओं से छेड़खानी शुरू कर दी। परिजनों के अनुसार महिलाओं के पल्लू को खिंचा गया, उनके शरीर को दांतों से काटा गया और लूटपाट की घटना करके आरोपी फरार हो गए।

तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर और मारपीट का खौफनाक मंजर

ताराचंद अपनी कार चला रहे थे जब बडोली गांव के पास अचानक धर्मपुरा की ओर से तेज गति में आता हुआ ट्रैक्टर उनकी गाड़ी की ओर बढ़ा। हादसे से बचने के लिए उन्होंने गाड़ी को साइड में खड़ा कर लिया, लेकिन रवि मीणा ने तेज रफ्तार में गाड़ी को टक्कर मार दी। ताराचंद ने चालक को टोका, परंतु नशे में धुत रवि ने उल्टा उन पर ही हमला कर दिया और गाली-गलौज करते हुए हाथापाई करने लगा।

छेड़छाड़ और लूटपाट की घटना

घटना के दौरान रवि ने नीरू देवी का पल्लू खींचा और उन्हें गलत ढंग से छूना शुरू किया। नीरू देवी के विरोध करने पर उनके बाएं हाथ पर दांतों से काट लिया और करीब 20,000 रुपये का मोबाइल छीन लिया।

साथियों को बुलाकर गहने और मोबाइल की लूट

रवि ने लखन मीणा और 4-5 अन्य अज्ञात साथियों को मौके पर बुलाया। लखन ने ताराचंद के गले से करीब 90,000 रुपये की सोने की चेन भी लूट ली। जब परिवार ने विरोध किया, तो आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि यह उनका इलाका है, और उन्हें जो भी करना है, वे करेंगे। इस मारपीट में ताराचंद और उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आईं, जबकि गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गए।

पुलिस में मामला दर्ज, आरोपी फरार

इस वारदात के बाद ताराचंद ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में धारा 281, 125, 115(2), 126(2), 74, 75, 76, 324(4)(5), और 310(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है और पीड़ित परिवार को जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ब्राह्मण विरोधी दिलीप मंडल को मोदी सरकार में बनाया गया वरिष्ठ सलाहकार, RTI में हुआ खुलासा

Next Story

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी: अयोध्या के राम मंदिर को उड़ाने की चेतावनी, हिंदुत्व की नींव हिलाने का दावा

Latest from राजस्थान

EWS आरक्षण में सरलीकरण न करने पर लोकसभा चुनाव में भाजपा के बहिष्कार की चेतावनी, राजपूत संगठनों का धरना प्रदर्शन

पाली- राजस्थान में श्री क्षात्र पुरूषार्थ फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रदेश भर में ईडब्ल्यूएस आरक्षण में…