राजस्थान: नगमा ने की हिन्दू लड़के से शादी, थाने लाई पुलिस तो परिजनों ने किया हत्या का प्रयास

भरतपुर– घटना राजस्थान भरतपुर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र के नमक कटरा इलाके से सामने आई है, जहां एक मुस्लिम युवती द्वारा हिन्दू लड़के से शादी करने से नाराज मुस्लिम लड़की के पिता ने दोनों को जान से मारने की कोशिश की हैं।

इतना ही नहीं नगमा द्वारा हिन्दू लड़के से भागकर शादी करने से नाराज चल रहें लड़की के पिता ने दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

जानिए क्या है मामला?

पीड़ित के अनुसार वह नमक कटरा इलाके का निवासी है और उसके पड़ोस में ही एक मुस्लिम लड़की नगमा भी रहती थी, जहां पड़ोसी होने के नाते दोनों में मुलाकात और बातचीत हो जाया करती थी।

इसी बीच दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया लेकिन धर्म अलग-अलग होने के कारण परिवार वालों को ये रिश्ता स्वीकार नहीं था, जिसके बाद बीते दिनों 22 फरवरी को नरेंद्र और नगमा दोनों घर से भाग गए।

दोनों के घर से भागने के बाद युवती के पिता इस्लाम खां ने थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस दोनों को पकड़ कर जयपुर से भरतपुर वापिस ले आई थी। लेकिन जब तक दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली थी, जैसे ही इस बात की जानकारी नगमा के पिता इस्लाम खां लगी तो वह दोनों को जान से मारने की धमकी देने लगा।

ऑटो से कुचलने की कोशिश

वहीं पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी चार महीने की गर्भवती है और वह बीते दिन गुरूवार को उसे अस्पताल ले के जा रहा था। इसी दौरान नगमा के पिता इस्लाम खां ने उन्हें देख लिया और ऑटो से उनका पीछा करने लगा।

जहां गोपालगढ़ के पास उसने दोनों को ऑटो से टक्कर मार दी, जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इतना ही नहीं उसने दोनों के ऊपर कट्टा तान दिया और लोगों को देखकर वहां से भाग गया।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

राजस्थान: परीक्षा के दौरान ब्राह्मण युवक से जबरन उतरवाया गया जनेऊ, विप्र कल्याण बोर्ड ने की कार्यवाई की मांग

Next Story

ब्राह्मण युवक का अपरहण कर 4 माह तक दलितों ने पिलाया पेशाब, परिवार ने मांगी इच्छामृत्यु

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…