श्रीगंगानगर: राजस्थान के श्रीगंगानगर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल के साथ किसान आंदोलन की आड़ में मारपीट की गई।
कैलाश मेघवाल भाजपा के जिला स्तरीय प्रदर्शन में गंगानगर पहुंचे थे। इसी बीच महाराजा गंगासिंह चौक पर किसानों के भेष में उपद्रवियों ने मेघवाल से मारपीट की और उनके कपड़े फाड़े।
भाजपा ने गहलोत सरकार पर हमला बोला:
वहीं घटना पर राजस्थान भाजपा ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोला है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जारी बयान में कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है आज भाजपा राजस्थान के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के साथ गंगानगर में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। इस तरीक़े की घटनाएँ घटित होना राज्य की कांग्रेस की मौन साज़िश की ओर इशारा करती हैं।
नीमकाना में भी हुआ था हमला:
हालांकि किसानों की आड़ में नेताओं पर हमला ये पहला नहीं है। इसी हफ्ते ही हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में आंदोलनरत किसानों ने जयपुर से दिल्ली जाते वक्त भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायक प्रेमसिंह बाजौर की गाड़ी में तोड़फोड़ की थी। और यह सब विरोध के नाम पर किया गया था।
आंदोलनकारी बाजौर के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने पर उतारू हो गए थे। जब इस मामले में शाहजहांपुर थानाधिकारी से बात की गई तो सवाल पूछा गया तो उन्होंने मामले पर अनभिज्ञता व्यक्त की और कहा कि यहां ऐसा कुछ नही हुआ था।