अलवर- राजस्थान के अलवर जिले से शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां कथित तौर पर उधार लिए हुए पैसे वापस न लौटाने पर आरोपियों ने एक युवक का अपहरण करके उसके साथ अर्धनग्न अवस्था में लाठी, डंडों और बेल्ट से बेरहमी से मारपीट की है। इतना ही नहीं आरोपियों ने अपनी दबंगई दिखाने और पीड़ित को नीचा दिखाने के मकसद से पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी बनाया और बाद में उसे सोशलमीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया।
हालांकि पीड़ित युवक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोप है कि पीड़ित युवक को आरोपियों ने इतनी बेरहमी से पीटा कि घटना के 10 दिन बाद भी पीड़ित के शरीर पर लगे घाव अब तक नही भरे हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला?
बता दे कि पूरा मामला बहरोड़ के गंडाला ग्राम पंचायत का है। वायरल वीडियो बीते दिनों 2 मई का बताया जा रहा है, जहां अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पीड़ित युवक के पिता हरीश गोयल ने नीमराना पुलिस थाने में तीन नामजद आरोपी अल्केश पुत्र सीताराम धानक, मोहित पुत्र अजीत कुमार व एकलव्य पुत्र बिल्लू यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं। फिलहाल मारपीट करने वाले तीनों आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर बताएं जा रहे हैं।
पीड़ित युवक के पिता हरीश गोयल ने बताया कि मेरे बेटे भव्य गोयल को 2 मई को गाँव के ही तीन लड़के बहाने से बुलाकर गाँव के बाहर कुएं पर ले गए, जहां तीनों आरोपियों ने उनके बेटे भव्य के कपड़े उतरवाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और मारपीट का एक वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया। साथ ही धमकी दी कि घटना के बारे में किसी को बताया तो उसे और उसके छोटे भाई को जान से मार देगें।
पीड़ित के पिता ने आगे बताया कि उसके बेटे भव्य गोयल ने गाँव के ही एकलव्य पुत्र बिल्लू यादव से 1600 रूपये उधार लिए थे, जो उसने बाद मे वापस भी कर दिए थे। लेकिन उसके बावजूद वह दोबारा पैसे की मांग कर रहा था, जिसके बाद एकलव्य अपने साथ मोहित और अल्पेश के साथ 2 मई को उनके भव्य को बाइक पर बैठाकर कालियाखोड़ी के पास खेतों में बने कुएं पर ले गए और उसके साथ बेल्ट व डंडों से जमकर पीटा।
वहीं नीमराना थाना प्रभारी महेंद्र यादव ने बताया कि क्षेत्र के गंडाला गाँव में एक युवक को तीन लोगों के द्वारा अर्धनग्न कर पीटने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पीड़ित युवक के पिता की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.