प्रतापगढ़- उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में उदयपुर थाना क्षेत्र के कुड़वारा गाँव में एक दलित युवक द्वारा ब्राह्मण महिला के घर में घुसकर उसके साथ जबरन छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है, जिसमें पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करके उल्टा आरोपी की शिकायत पर पीड़िता के परिजनों के खिलाफ ही एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
जानिए क्या है मामला?
आपको बता दे कि घटना की जानकारी लगते ही हमने और हमारी टीम ने इस पूरे मामले की तह तक जाने और पीड़ित परिवार से संपर्क करने की कोशिश की, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने हमें बताया कि घटना बीते दिनों 10 जनवरी की हैं। उसी दौरान रात के समय बेनीदीन (उछापुर) निवासी हेमराज पुत्र रामखेलावन सरोज उसके घर में घुस आया और महिला को अकेला पाकर जबरन उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास करने लगा।
जिसके बाद पीड़िता के विरोध करने और शोर मचाने पर गांव के आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और लोगों को आता देख आरोपी पीड़ित महिला को गंदी-गंदी गालियां देने लगा और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया, इतना ही नहीं दूसरे दिन उदयपुर थाने पहुंच कर पीड़िता के पति और चार अन्य परिवार जनों के खिलाफ ही गाली गलौज और मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करा दिया।
एसपी महोदय को दिया शिकायत पत्र
वहीं इस पूरे मामले में एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने और उल्टा पीड़ित परिवार के खिलाफ ही एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद पीड़ित परिवार ने जिले के एसपी महोदय को शिकायत पत्र सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई हैं।