/

एससी एसटी एक्ट में वसूली का खेल, समझौते के नाम पर मांगे तीन लाख रुपए

बदायूं- उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के अम्बियापुर गाँव में तीन लोगों पर झूठा एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराने का मामला सामने आया है, पीड़ित संजय सिंह का आरोप है कि उनके भाई और पिता सहित तीन लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया है और समझौते के नाम पर तीन लखा रूपये की मांग की जा रहीं हैं।

जिसके बाद उन्होंने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली को प्रार्थना पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच हेतु उच्च अधिकारियों से जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की हैं।

जमीन बिकवाने की दे रहे धमकी

पीड़ित संजय सिंह झूठा एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराने के के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली को लिखे प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके भाई राजीव और सोविन्द्र पुत्र अजयपाल सिंह व अजयपाल पुत्र वजीर सिंह के खिलाफ गाँव के ही सत्यपाल पुत्र मुन्नालाल जाटव ने थाना बिसौली कोतवाली में एक झूठी रिपोर्ट दर्ज कराते हुए एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था।

उन्होंने आगे बताया कि हरेन्द्र वकील तहसील बिसौली जनपद बदायूँ के द्वारा उनके बहनोई अवनेश के मोबाइल पर फोन करके बार बार ये कहकर डराया जा रहा है कि उक्त मुकदमें के फैसले में हमें तीन लाख रुपए दे दो नहीं तो हम तुम्हारे खिलाफ बहुत अच्छी तरह से ‘गवाही देंगे हमें बहुत कुछ आता है चुपचाप फैसला कर लो नही तो जो तुम्हारी 20 बीगा जमीन है, वह बिकवा दूंगा।

इतना ही नहीं मुकदमा दर्ज कराने वाले सत्यापाल जाटव ने भी पीड़ित को कई बार रास्ते में रोक कर धमकाया, वहीं प्रार्थी का कहना है कि इस पूरे मामले की उनके पास फोन रिकार्डिंग मौजूद है।

डरा धमका कर रूपये ऐंठने आरोपी का मुख्य काम

पीड़ित ने बताया कि सत्यपाल जाटव लोगों को डरा धमका कर उनके खिलाफ झूठा मुकदमा एक्ट का दर्ज कराने की धमकी देकर रूपये ऐंठने का काम करता है, इतना ही नहीं पूर्व में भी सत्यपाल फर्जी मुकदमे दर्ज करा  के कुछ व्याक्तियों को भी फंसा चुका है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

हिन्दू देवी देवताओं को गाली देने के आरोप में दलित नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज, लोगों ने पकड़ कर की पिटाई

Next Story

कानपुर बिकरू कांड में सुप्रीम कोर्ट ने खुशी दुबे को दी जमानत, बीते ढाई साल से थी जेल में बंद

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…