अपनी जिंदगी में इन चीनी चीजों को बदलके चीन को पहुँचाये 38 खरब का जोरदार झटका

नई दिल्ली: लद्दाख के गालवान घाटी में चल रहे भारत व चीन के मध्य तनाव में आज भारत के एक जाबांज अफसर व दो जवान शहीद हो गए। वहीं कई अन्य सैनिको के घायल होने की खबरे भी भारतीयों के मन में चीन के प्रति गुस्से को बढ़ा रही है। ऐसे में बीते दिनों से चल रहे बॉयकॉट चीन के ट्रेंड ने एक बार फिर से गति पकड़नी शुरू कर दी है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ चीनी प्रोडक्ट्स के बेहद किफायती व बेहतरीन विकल्प लेकर आये है जिन्हे अपनाकर आप चीन को अपने वॉलेट से जवाब दे सकते है।

भारत में क्या है अभी व्यापार की स्थिति
भारत और चीन के बीच व्यापार की बात करें तो दोनों देेेश करीब 85 बिलियन डॉलर का व्यापर सालाना करते है जिसमे चीन को करीब 52 बिलियन डॉलर का शुद्ध लाभ पहुँचता है। यह लाभ भारत के कुल रक्षा बजट 65 बिलियन डॉलर के करीब ही है।

किन प्रोडक्ट्स से भारतीय चीन को अपने वॉलेट से पंहुचा सकते है झटका
अमेरिकी थिंक टैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस के कारण बाजार न मिलने की वजह से चीन में करीब 2 करोड़ नौकरिया चली गई है ऐसे में लोगो का गुस्सा चीनी सरकार के प्रति बढ़ रहा है। वहीं हम अपनी चॉइस को बदल कर चीनी सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकते है जिसके लिए आज हम कुछ विकल्प आज आपको सुझा रहे है।

कौन सा ख़रीदे मोबाइल
मोबाइल फ़ोन के क्षेत्र में आज चीनी मोबाइल कंपनियों ने अपना आधिपत्य स्थापित कर लिया है। ऐसे में भारत में कम पैसो में ऐसाअच्छा स्मार्ट फ़ोन लेना जो चीन से न गुजरा बेहद ही मुश्किल है। लेकिन 15000 की रेंज में सैमसंग आपको चीनी कंपनियों से अधिक अच्छा व टिकाऊ मोबाइल फ़ोन उपलब्ध कराती है। 12999 रूपए में उपलब्ध Samsung Galaxy M30 अपनी श्रेणी में बेहद ही अग्रणी फ़ोन है। ट्रिपल कैमरा से लेस इस स्मार्ट फ़ोन में एंड्राइड 10 व 5000 mAh की बेहतर बैटरी लाइफ भी मिल जाती है जोकि Redmi Note 8 से पुरे एक हज़ार mAh अधिक है।

SPECIFICATION
Screen Size : 6.4″ (1080 X 2280)
Camera : 13 + 5 + 5 | 16 MP
RAM : 4GB
Battery : 5000 mAh
Operating system : Android
Soc : Exynos 7904
Processor : Octa

वहीं 20000 रूपए के अंदर आपको Samsung Galaxy A50 एक उम्दा ऑप्शन उपलब्ध कराता है। साथ ही Asus ZenFone 5Z इस श्रेणी में अव्वल स्मार्टफोन है जिसे NDTV गैजेट्स की ओर से 10 से 9 अंक दिए गए है।

Asus ZenFone 5Z:

  • Performance

  • Display

  • Camera

  • Battery

इससे अधिक श्रेणी के फ़ोन में चीनी कंपनियों को नजरअंदाज करने में अधिक दिक्कत नहीं आएगी। ऐसे में कम रेंज में गैर चीनी अच्छा मोबाइल खरीदना भारतीयों के लिए किसी सर दर्द से कम नहीं है।

इन ऐप को कहें अलविदा
हर किसी के मोबाइल में मिलने वाले टिकटोक, कैम स्कैनर, यूसी ब्राउज़र, ब्यूटी प्लस व अन्य ऐप को आज आप एक पल में बदल सकते है। यह एप चीनी ऐप से कही अधिक यूजर फ्रेंडली व सुरक्षा के मामले में विश्वनीय है।

टिकटोक को बदलिए शेयर चैट से: शेयर चैट एक भारतीय ऐप है जिसमे आप यूट्यूब की तरह ही वीडियो बना सकते है। प्लेस्टोर से इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। प्लेस्टोर पर 27 एमबी के इस एप की 4.3 रेटिंग के साथ 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड है। वहीं चीनी एप टिकटोक का कुल साइज 90 एमबी है जो अधिक डाटा की खपत करता है वहीं रेटिंग में भी वह शेयर चैट के करीब ही है।

यूसी ब्राउज़र को बदलिए जिओ ब्राउज़र से
रिलायंस कंपनी के लोकप्रिय ब्रांड जिओ को आप अपने सर्च इंजन की तरह इस्तेमाल कर सकते है। आज ही यूसी ब्राउज़र को अनइंस्टाल कर भारतीय ब्राउज़र इनस्टॉल करे। इसके अलावा आप गूगल क्रोम को भी इस्तेमाल कर सकते है।

कैम स्कैनर को एडोबी स्कैनर से करिये स्कैन
पॉपुलर चीनी एप कैम स्कैनर को आज हर एक भारतीय इस्तेमाल कर रहा है। इस एप को आप बेहद ही लोकप्रिय व उच्चतम श्रेणी के एडोबी स्कैनर से बदल सकते है। रेटिंग व गुणवत्ता के मामले में एडोबी कैम स्कैनर से कोसो आगे है।

ब्यूटी प्लस को बदलिए एडोबी फोटो एक्सप्रेस से
एडोबी के फोटो एक्सप्रेस से आप अपनी तस्वीरों को अपने मोबाइल से ही मुफ्त में प्रोफेशनल लुक दे सकते है। जहां ब्यूटी प्लस आपकी तस्वीरों की गुणवत्ता को ख़राब करते हुए ब्राइटनेस बढ़ा देता है तो उसके उलट फोटो एक्सप्रेस डीप डिटेल्स को उकेरने के अलावा किसी भी साधारण फोटो में जान फूंक देता है। यकीं मानिये यह एप आपकी ज़िन्दगी के सबसे अच्छे फैसले से एक होगी।

WPS Office के मुकाबले में गूगल ड्राइव
पीडीऍफ़, वर्ड फाइल, पीपीटी या अन्य फॉर्मेट के लिए सबसे अधिक प्रयोग किये जाने वाले WPS Office को आप गूगल ड्राइव से बदल सकते है। पहले से फ़ोन में इन्सटाल्ड होकर आने वाले गूगल ड्राइव में यह सभी ऑप्शन उपलब्ध है जिससे आप अन्य एप को इन्ही कार्यो के लिए न रखते हुए अपने फ़ोन में स्पेस को भी बचा सकते है।

अन्य ऐप जिन्हे आप अलविदा कह सकते हैं
ShareIt, Xender की जगह गूगल के फाइल्स को इनस्टॉल करिये, VivaVideo को दीजिये KineMaster इनस्टॉल करके जवाब। अगर सभी भारतीय सिर्फ चीनी मोबाइल फ़ोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, लाइट्स व एप चलाना या खरीदना छोड़ दे तब भी भारत चीन को करीब 25 से 30 बिलियन डॉलर का नुक्सान पंहुचा सकता है और यह करीब 50 लाख चीनी नौकरियों को लात मारने के बराबर हो सकता है।


Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘बॉलीवुड में है माफियागिरी, यूपी बिहार झारखंड में कहीं बनें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री’- BJP सांसद निशिकांत दुबे

Next Story

LAC में भारतीय सेना ने ढेर किए 43 चीनी सैनिक, शव बरामद करने को लगे चॉपर- रिपोर्ट

Latest from Falana Report