अब कोरोना योद्धाओं पर हमला करने वालों की खैर नहीं, 5 साल जेल वाला बिल पास

नई दिल्ली: कोरोना योद्धाओं पर पत्थरबाजी जैसे कोई भी हमले अराजक तत्वों को भारी पड़ेंगे।

राज्यसभा ने शनिवार को एक कानून पारित किया, जिसमें कोरोना से लड़ने वाले डॉक्टरों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर हमला करने या मौजूदा महामारी के दौरान किसी भी सम्बंधित स्थिति के लिए जेल में 5 साल तक की सजा का प्रावधान है। अप्रैल में सरकार द्वारा जारी अध्यादेश को बदलने के लिए शनिवार को उच्च सदन में स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन द्वारा महामारी रोग (संशोधन) विधेयक, 2020 पेश किया गया था।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महामारी के दौरान हिंसा के खिलाफ अपने रहने / काम करने वाले परिसर सहित स्वास्थ्य सेवा कर्मियों और संपत्ति की सुरक्षा के लिए महामारी रोग अधिनियम, 1897 में संशोधन करने के लिए महामारी रोग (संशोधन) अध्यादेश 2020 को पेश किया था। विधेयक के उद्देश्य है कि किसी भी स्थिति में मौजूदा महामारी के दौरान, स्वास्थ्य सेवा कर्मियों के खिलाफ हिंसा के किसी भी रूप में शून्य-सहिष्णुता और संपत्ति को नुकसान न हो।

स्वास्थ्य सेवा कर्मियों में सार्वजनिक और नैदानिक ​​स्वास्थ्य सेवा प्रदाता जैसे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल कार्यकर्ता और सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल हैं। किसी भी अन्य व्यक्ति को इस बीमारी के प्रकोप को रोकने या उसके प्रसार को रोकने के उपाय करने के लिए अधिनियम के तहत सशक्त बनाया गया। और ऐसे किसी भी व्यक्ति जिन्हें राज्य सरकार द्वारा आधिकारिक गजट में अधिसूचना द्वारा घोषित किया गया है।

विधेयक का प्रस्ताव है कि 30 दिनों की अवधि में निरीक्षक रैंक के एक अधिकारी द्वारा अपराधों की जांच की जाएगी, और जब तक कि लिखित रूप में दर्ज किए जाने के कारणों को अदालत द्वारा विस्तारित नहीं किया जाता है, तब तक मुकदमा एक वर्ष में पूरा किया जाना चाहिए।

इसके प्रावधानों के अनुसार, हिंसा के ऐसे कामों का कमीशन या निरस्त करने पर तीन महीने से लेकर पांच साल तक की कैद और 50,000 रुपये से 2,00,000 रुपये के जुर्माने की सजा होगी।


Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

गुजरात सरकार निकालेगी ब्राह्मणो के लिए विशेष कोरोना आपदा राशि, बनेगा पहला राज्य

Next Story

धर्मांतरण व लवजिहाद पर कानून बनाने की तैयारी में योगी सरकार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने बताई PFI-SIMI की भूमिका

Latest from राहत

छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष के बेटे को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, दुष्कर्म और एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज FIR की रद्द

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल…