भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी की इस संकट की घड़ी में विभिन्न सामाजिक संस्थाएं और स्वयंसेवी संगठन मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
अब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने भी प्रदेश सरकार के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। आरएसएस द्वारा राज्य में संचालित किए जा रहे 100 विद्याभारती स्कूलों व अन्य संसाधनों को कोविड केयर सेंटर, वैक्सीनेशन सेंटर और क्वारंटाइन सेंटर्स के लिए सरकार को देने का प्रस्ताव दिया है।
स्थानीय समाचार पत्र पीपुल्स समाचार की रिपोर्ट के अनुसार एमपी के 100 से के ज्यादा विद्यामंदिर स्कूलों में से 9 ग्वालियर, भोपाल, अशोकनगर , सिहोर और भिंड में 4-4 , मुरैना में 7, शिवपुरी – रायसेन में 8, श्योपुर में एक, दतिया, होशंगाबाद और हरदा में 5-5 , गुना – बैतूल में 6-6, राजगढ़ में 17 और विदिशा में 2 इसी तरह प्रदेशभर में 111 सेंटर्स वैक्सीनेशन के भी देना प्रस्तावित है। इनके अलावा अन्य जिलों में भी आरएसएस की तरफ से मदद की पेशकश की गई है।
भोपाल में 4 जगह शुरू हुए क्वारेन्टीन सेंटर:
रिपोर्ट के हवाले से संघ के कार्यकर्ताओं ने बताया कि भोपाल के गांधीनगर के सेवा भारती आश्रम, शिवाजी नगर के सरस्वती शिशु मंदिर व सरस्वती शिशु मंदिर नारियल खेड़ा, सरस्वती शिशु मंदिर कोटरा को कवरेन्टीन सेंटर बनाया गया है। जिनमें लगभग 70 लोगों को आश्रय देने की व्यवस्था की गई है। वहीं आवश्यकता पड़ने पर लगभग 200 लोगों के रुकने की व्यवस्था इन सेंटर्स पर की जाएगी।
इन चारों सेंटर पर संघ के 25 कार्यकर्ता लोगों की सेवा में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। वहीं इस अवधि में यदि कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित निकलता है तो उसे अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था और उसके इलाज की व्यवस्था भी संघ के कार्यकताओं के द्वारा की जाएगी।