भीम आर्मी नेता की सवर्णों को घर में घुसकर मारने की धमकी, कहा 6000 साल का लेंगे बदला, पुलिस बनी रही तमाशबीन

सहारनपुर: पुलिस लाइन देवबंद थाना क्षेत्र के मकबरा गांव में एक ब्राह्मण परिवार पर जानलेवा हमला करने के आरोप में हुई दलित युवक की गिरफ्तारी को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने एक मंत्री के दबाव में आकर एकतरफा कार्रवाई की और दलित युवक को झूठे आरोप में जेल भेज दिया है। भीम आर्मी ने चेतावनी दी है कि यदि युवक को तुरंत रिहा नहीं किया गया और दोषी दरोगा के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो उनका प्रदर्शन लंबा चलेगा। इस बीच भीम आर्मी के नेता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहाँ वह सवर्ण समुदाय के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए नजर आ रहा है।

क्या था असल मामला
दर्ज मामले के अनुसार पिछले महीने की 21 जुलाई को दिनेश शर्मा अपने दोस्तों धीरज कुमार, सुधीर कुमार, और नीरज कुमार के साथ बन्हेडा खास गांव से लौट रहे थे। रास्ते में मकबरा गांव के माटो और केशव से साइड को लेकर कहासुनी हो गई। कुछ समय बाद, माटो, केशव और उनके साथियों ने हथियारों के साथ दिनेश और उसके दोस्तों पर हमला कर दिया। इस हमले में दिनेश के दोस्तों सुधीर और धीरज गंभीर रूप से घायल हो गए। धीरज को गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर किया गया। दिनेश ने अपनी शिकायत में कहा कि हमलावरों ने जाते समय गालियां दीं और दोबारा हमला करने की धमकी दी।

आरोपियों को छोड़ने का बनाया जा रहा दबाव
आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई न हो इसलिए भीम आर्मी लगातार दबाव बना रही है। सहारनपुर के जिला अध्यक्ष शौर्य अंबेडकर ने आरोप लगाया कि पुलिस ने एक मंत्री के दबाव में आकर दलित परिवार के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की। अंबेडकर के अनुसार, देवबंद थाना क्षेत्र में हुए विवाद में दलित युवक पवन कुमार को झूठे आरोप में फंसाकर जेल भेजा गया। उन्होंने कहा कि दरोगा विकास चरण, जो स्वयं दलित हैं, ने पवन कुमार के खिलाफ झूठे आरोप लगाए और उनसे 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की। रिश्वत न देने पर पवन कुमार को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दिया गया।

सवर्णों को घर में घुसकर मारने की बात
भीम आर्मी के नेताओं ने सवर्ण समाज को चेतावनी दी है कि उनसे 6000 साल के अन्याय का बदला लिया जाएगा। उन्होंने ठाकुर समाज के खिलाफ तीखे बयान दिए और 2017 जैसी स्थिति पैदा करने की धमकी दी। नेताओं ने कहा कि अगर सवर्णों ने दलित मुद्दों पर बोलना बंद नहीं किया, तो उन्हें घर में घुसकर मारा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि दलित समाज मुस्लिमों के लिए खून का एक-एक कतरा बहा देंगे और 2027 में सरकार में हिस्सेदारी सुनिश्चित करेंगे। फिलहाल वीडियो को लेकर प्रशासन ने कोई कार्यवाई नहीं की है।

Nancy Dwivedi
+ posts

Nancy Dwivedi reports for Neo Politico.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आरोपी मुस्लिम छात्र के घर पर चला बुलडोजर, पीड़ित की हालत नाजुक, हत्या की सोशल मीडिया पर डाली थी पोस्ट

Next Story

उदयपुर: घायल हिन्दू छात्र ने तोड़ा दम, अंतिम संस्कार के दौरान आँखे हुई नम, इंटरनेट फिर किया बंद

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…