रांची- हिन्दी न्यूज़ चैनल आज तक के पत्रकार सुधीर चौधरी के खिलाफ झारखंड के रांची में एससी एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है, बता दे कि बुधवार को आदिवासी सेना के कुछ युवाओं ने रांची के एससी एसटी एक्ट थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पत्रकार सुधीर चौधरी पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जातिगत टिप्पणी करने और आदिवासी समुदाय को अपमानित करने का आरोप लगाया हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला?
बता दे कि आदिवासी सेना के महानगर अध्यक्ष अजित लकड़ा ने रांची के एससी एसटी एक्ट थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि देश के जाने-माने हिन्दी न्यूज़ चैनल आज तक के पत्रकार सुधीर चौधरी के द्वारा अपने शो ब्लैक एंड व्हाइट प्राइम टाइम में आदिवासी समुदाय पर अभ्रद और आपत्तिजनक टिप्पणी की गई हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार सुधीर चौधरी जातीय विद्वेष से ग्रसित व्यक्ति है, उनकी नजर में आदिवासी का अर्थ पिछड़ापन और जंगली होता हैं। उनके द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से पूरा आदिवासी समुदाय आहत हैं।
शिकायतकर्ता अजित लकड़ा ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे और ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी के बाद पत्रकार सुधीर चौधरी ने अपने शो में कहा कि हेमंत सोरेन को 30, 40 साल पहले की तरह अब जंगलों में जाकर एक आदिवासी की तरह रहना पड़ेगा, उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय जंगली नहीं हैं। बल्कि देश की महिला राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी आदिवासी समुदाय से ही आती है, जो पूरे ज्यूडिशियल सिस्टम की अभिभावक भी हैं।
वहीं सुधीर चौधरी की गिरफ्तारी की मांग कर रहें आदिवासी सेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सुधीर चौधरी द्वारा आदिवासी समाज को जंगली बताना, उनको जातिवादी और ऊंच-नीच की भावना से ग्रसित होना बताता हैं। उनके इस आपत्तिजनक और घटिया बयान से पूरा आदिवासी समुदाय आहत हैं और वह आदिवासी समाज को नीचा दिखाने की उनकी मंशा का संवैधानिक और लोकतांत्रिक रूप से विरोध करते हैं।
आदिवासी सेना के अध्यक्ष अजित लकड़ा और कार्यकर्ताओं ने एससी एसटी थाना प्रभारी से सुधीर चौधरी पर कानूनी कार्रवाई करते हुए तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है, उन्होंने कहा कि सुधीर चौधरी को गिरफ्तार कर आदिवासी समुदाय को न्याय देने की मांग की हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.