अशोकनगर(मध्य प्रदेश): लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में भीम आर्मी के पदाधिकारी को आरक्षित किए गए कक्ष को खाली कराने गए लो० नि० वि० इंजीनीयर को भीम आर्मी के नेता ने एससी एसटी एक्ट की धमकी देते हुए थाने में झूठी शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल, भीम आर्मी के प्रदेश संयोजक राहुल वाल्मीकी ने 1 फरवरी को रेस्ट हाउस का कक्ष क्रमांक 2 आरक्षित कराया था जिसके तहत उन्हे 1 दिन के लिए रेस्ट हाउस में ठहरने की अनुमति दी गई थी। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनीयर जगदीश कुमार तिवारी ने भीम आर्मी के प्रदेश संयोजक को कक्ष खाली करने के लिए कहा था, लेकिन कक्ष खाली करने की बजाय भीम आर्मी के नेता ने जगदीश कुमार तिवारी को धमकी देते हुए उल्टा उन्हीं पर एससी एसटी एक्ट के तहत आजाद थाने में शिकायत दर्ज कर दी थी।
तय समय से ज्यादा दिनों तक ठहरने के बावजूद कक्ष नहीं किया खाली
जानकारी के अनुसार भीम आर्मी के प्रदेश संयोजक राहुल वाल्मीकि द्वारा 1 फ़रवरी को 1 दिन के लिए रेस्ट हाउस का कक्ष क्रमांक 2 आरक्षित किया गया था। बावजूद इसके 3 फ़रवरी दोपहर 1.30 बजे तक उन्होंने कक्ष खाली नहीं किया उल्टा रेस्ट रूम खाली कराने गए विभाग के इंजिनियर पर ही एससी एसटी एक्ट के तहत झूठी शिकायत दर्ज करा दी।
2 व 3 फ़रवरी को अन्य अधिकारियों के लिए आरक्षित था दिया गया कमरा
30 जनवरी को ही जिला कमांडेंट होमगार्ड के पत्र पर जिला सेनानी ग्वालियर व अन्य अधिकारियों के लिए क्रक्ष क्रमांक-1 व 2 आरक्षित किए गए थे, लेकिन भीम आर्मी के नेता ने 3 फरवरी को दोपहर डेढ़ बजे तक भी रेस्ट हाउस खाली नहीं किया। जिसके बाद उन्होंने एससी एसटी एक्ट दर्ज कराने के लिए शिकायत दर्ज कराई है।
एसडीएम ने एससी एसटी की झूठी शिकायत के खिलाफ कलेक्टर को लिखा पत्र
मामला एसडीएम रवि मालवीय तक पहुंचा तो इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के सब इंजिनियर का जवाब लिया, तो उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि किसी भी प्राइवेट व्यक्ति से 650 रुपए एक दिन का किराया लिया जाता है। उसी के अनुसार इनसे भी किराया लिया गया है। भीम आर्मी के पदाधिकारी से जब रेस्ट हाउस खाली करने के लिए कहा, तो इन्होंने मुझको ही एससी एसटी एक्ट लगवाने की धमकी दे दी।
एसडीएम रवि मालवीय ने पूरे मामले की रिपोर्ट कलेक्टर अभय वर्मा को दी और पुलिस कार्रवाई के लिए भी अनुमति मांगी और कहा कि निर्देश प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी। उधर जिले में सक्रिय सवर्ण आर्मी ने मामला संज्ञान लेते हुए एसडीएम को कलेक्टर साहब को पत्र लिखने का दबाव बनाया और इस झूठे एससी एसटी एक्ट के खिलाफ सवर्ण आर्मी के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कलेक्टर साहब से कारवाई करने की मांग की है।
#DonateUS दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रो द्वारा चलाए जा रहे इस मीडिया पोर्टल को आर्थिक सहायता देकर आप हमे अधिक सशक्त बना सकते हैं. स्कैन करे या UPI करे 8800454121@paytm पर
Vivek is an ordinary man who breaks unusual news.