जात धर्म से उपर राजनीति करने वाली शिला दीक्षित का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

नई दिल्ली: दिल्ली की सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री रही शिला दीक्षित का आज दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। शिला दीक्षित के यु चले जाने पर किसी को भी विश्वाश नहीं हो रहा है।
आपको बता दे कि उनकी राजनीति के तरीके के सभी कायल हुआ करते थे उन्होंने कभी धर्म, जाति व द्वेष आधारित राजनीति नहीं की थी।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है। आपको बता दे कि शिला ऐसी सीएम रही है जिन्होंने कभी भी किसी पर निजी आरोप नहीं लगाए थे व कभी किसी के प्रति द्वेष प्रकट नहीं किया था। वही कांग्रेस ने भी ट्वीट कर इस पर दुःख प्रकट किया है परन्तु ट्वीटर देख कर ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस को प्रियंका के भाषण कि ज्यादा चिंता है जितनी उन्हें शिला के निधन की नहीं है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

SC-ST को विदेशो में नौकरी में आरक्षण दिलाने UAE गए केरल मंत्री !

Next Story

मायावती का रसूखदार परिवार: लंदन की युनिवर्सिटी से पढ़े भतीजे आकाश अगले उत्तराधिकारी !!!

Latest from Uncategorized

राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: ‘भंगी’, ‘नीच’, ‘भिखारी’ जैसे शब्द जातिसूचक नहीं, SC/ST एक्ट के आरोप खारिज

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने 2011 के एक मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 (SC/ST…