MP में 27% OBC आरक्षण के लिए रविशंकर व तुषार मेहता जैसे वकीलों को कोर्ट में उतारेगी शिवराज सरकार

भोपाल: मध्यप्रदेश में 27% ओबीसी आरक्षण के लिए शिवराज सरकार ने देश के बड़े वकीलों की फौज उतारने का एलान किया है जिससे समाज को आरक्षण सुनिश्चित हो सके।

गुरुवार को ओबीसी वर्ग के 27% आरक्षण के लिए मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में शामिल होकर ओबीसी वर्ग से जुड़े मंत्रियों, विधायकों ने सुझाव दिए और अपनी बात भी रखी।

इसी बैठक में शामिल हुए मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि राज्य सरकार ओबीसी वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं बैठक के बाद नगरीय आवास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस संबंध में उच्च न्यायालय सहित राज्य सरकार के स्तर पर सभी संभव प्रयासों पर एक महत्वपूर्ण बैठक में विचार किया गया।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बैठक में तय हुआ है कि इस आरक्षण के संबंध में न्यायालय में होने वाली अगली सुनवाई में पूर्व न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद व तुषार मेहता जैसे देश के दिग्गज वकीलों की सेवाएं ली जाएंगी, ताकि पिछड़ा वर्ग के हित में 27 प्रतिशत आरक्षण देना सुनिश्चित किया जा सके। 

मंत्री ने यह भी कहा कि पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण मिले इसके लिए 3 घंटे तक गहन चिंतन किया गया है। सरकार पूरी ताकत से कोशिश करेगी… लोकसभा चुनाव के समय कमलनाथ जी की सरकार ने पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने का नाटक किया था।

मंत्रालय में आयोजित बैठक में मंत्री मोहन यादव, कमल पटेल, भूपेंद्र सिंह, रामखेलावन पटेल समेत कई विधायक भी शामिल हुए थे।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अब तक का सबसे बड़ा 54 सदस्यीय भारतीय दल टोक्यो-2020 पैरालंपिक खेलों के लिए रवाना

Next Story

कश्मीर में 15 अगस्त से पहले टली बड़ी आतंकी घटना, मुठभेड़ में लश्कर आतंकी ढेर

Latest from एमपी पेंच

मुस्लिम युवकों की शर्मनाक करतूत, महाकाल की शाही सवारी के दौरान छत से लोगों पर थूका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन- मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान मुस्लिम युवकों की बेहद ही…

दलित परिवार के द्वारा धर्मांतरण का दबाव बनाने पर 24 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

इंदौर- मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में विजय नगर थाना क्षेत्र से हैरान और परेशान कर देने…

जनजातीय समुदाय के लोगों ने भरी हुंकार, कहा धर्मांतरण करने वालों को न मिले आदिवासी कोटे का लाभ

भोपाल-  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज आदिवासी समुदाय के हजारों लोगों ने धर्म परिवर्तन करने…