/

मोदी के गढ़ गुजरात में करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन, आरक्षण व SC-ST एक्ट पर जुटाई लाखो की भीड़

गाँधी नगर: गुजरात के गांधीनगर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने अपनी भारी मौजूदगी दर्ज कराते हुए एससी एसटी एक्ट व आर्थिक आरक्षण को लेकर ताल ठोकी।

लाखो की संख्या में पहुंची भीड़ ने सरकार से आर्थिक आरक्षण को लागू करने व एससी एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के पहले फैसले को लागू करने की मांग की है। करणी सेना के मुखिया सुखदेव सिंह गोगामणि ने हुंकार भरते हुए सरकार को चेतावनी दी कि अगर एट्रोसिटी एक्ट, आर्थिक आरक्षण और गौ माता पर उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो फरवरी में करणी सेना दिल्ली में उग्र आंदोलन करेगी।

आपको बता दे कि गांधीनगर गुजरात सभा स्थल पूरी तरह से से लोगो से पट गया था जिससे करणी सेना काफी उत्साहित नजर आ रही है

आंदोलन को रूप देने वाले गुजरात अध्यक्ष राज शेखावत व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार की अगुवाई में लाखो लोगो ने आर्थिक आरक्षण लागू करने के लिए अगली बार भाजपा को वोट न देने की अपील की है।

करणी सेना के मुखिया सुखदेव सिंह ने साथ ही उग्र होते हुए कहा कि ‘अगर कोई भी व्यक्ति आपके ऊपर झूठा एससी एसटी एक्ट लगाए तो आप उसकी टाँगे तोड़ देना”।

इसके बाद गौ माता के वध पर भी उन्होंने भड़काऊ भाषण दिया। उन्होंने कई बार मंच से दोहराया कि अगर कोई भी गौ माता का वध करे तो उसका सर धढ़ से अलग कर देना। सुखदेव सिंह ने सरकार को कड़े शब्दों में चेतावनी देते और अमित शाह को ललकारते हुए कहा कि अगर आर्थिक आरक्षण लागू नहीं किया गया तो फ़रवरी में करणी सेना दिल्ली में आपको अपना दम दिखा देगी।

मौजूदा ग्राउंड रिपोर्ट के मुताबिक लाखो लोग मैदान में मौजूद थे वही करणी सेना के शौर्य प्रदर्शन से भी गांधीनगर की सडको पर कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया था।

 

[TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana पर आ जाइए, वहीं मिलेेंगे, जय हिंद ]

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री- ‘सनातन धर्म की रक्षा के लिए एकजुट हों विश्व के सभी हिंदू’

Next Story

‘ब्राह्मण भी ग़रीब होते हैं लेकिन आरक्षण कभी नहीं माँगते’- राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी

Latest from सनसनाती खबर

दलितों ने आंबेडकर मंदिर के लिए तोड़ा माँ भवानी का मंदिर, विरोध करने पर छात्रा से बलात्कार का प्रयास व लगाया SC-ST एक्ट

लातूर: महाराष्ट्र के लातूर जिले में कुछ दलितों द्वारा हिन्दू देवी के मंदिर को तोड़ने व…