दलित पुजारी को दी गई थी मंदिर की सेवा, तोड़ डाली भगवान की मूर्ति, दो लोगों को था फसाया

लखनऊ: जनपद सिद्धार्थनगर के थाना कठेला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव तौली हवा में स्थित मंदिर में गणेश जी की प्रतिमा तोड़े जाने का मामला सामने आया है। इस घटना की सूचना स्वयं मंदिर के पुजारी क्रिच राम ने थाने पर आकर दी थी। हालाँकि पुलिस की जाँच में कुछ और ही तथ्य सामने आये हैं।

पुजारी क्रिच राम ने थाने पर तहरीर दी कि गांव में रहने वाले दो मुस्लिम लड़कों जिनका नाम मुन्ना और सोनू है, मंदिर में रखी हुई गणेश जी की प्रतिमा को तोड़ दिया है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू की गई।

जाँच के दौरान क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ और उपजिलाधिकारी सारंगढ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर अधिकारीयों द्वारा जांच में अधिकारीयों ने पाया कि जिस समय प्रतिमा खंडित की गई थी उस समय वहां आठ दस साल के तीन चार बच्चे खेल रहे थे। उन बच्चों ने बताया कि इस प्रतिमा को साधू बाबा ने तोड़ा है।

बच्चों की बात पर विश्वास करते हुए पुजारी से गहनता से पूछताछ की गई। गहनता से पूछताछ करने पर पुजारी ने बताया कि इन दोनों लड़कों मुन्ना और सोनू के परिवार से उनका झगड़ा चलता रहता है। परेशान होकर उनको मुकदमे में फंसाने के उद्देश्य से उन्होंने मूर्ति तोड़ दी। फिलहाल पुलिस ने पुजारी पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UP: दलित की हत्या में राजपूत व्यक्ति को फंसाया, पुलिस ने जमकर पीटा, हुई दर्दनाक मौत

Next Story

असम के CM ने बढ़ती मुस्लिम आबादी को लेकर चेताया, कहा हिन्दू 2041 तक बनेगा अल्पसंख्यक, बिगड़ेंगे हालात

Latest from उत्तर प्रदेश