40 दलित परिवार बहिष्कार करने की खबर निकली फर्जी, फूल तोड़ने नहीं झूठे SC-ST एक्ट से परेशान OBC व सवर्ण समाज ने लिया था निर्णय

उड़ीसा: उड़ीसा के ढेंकनाल जिले में 40 दलित परिवार को गाँव वालो द्वारा बहिष्कार किये जाने की खबर सोशल मीडिया पर आग की तेजी से फ़ैल गयी। खबर को बड़े बड़े दलित नेताओ द्वारा फैलाते हुए कहा जा रहा था कि उड़ीसा में सवर्णो द्वारा दलितों को बॉयकॉट करना आज भी 21 वी सदी में हो रहा है जिससे दलितों के हालातो का अंदाजा लगाया जा सकता है।

खबर के साथ दावा किया जा रहा था कि एक दलित बच्ची द्वारा बस फूल तोड़ लेने भर से करीब 800 परिवारों के कांतियो कतेनी गाँव ने 40 दलित परिवारों का बहिष्कार कर दिया है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए हमारी टीम ने जल्द बाजी न दिखाते हुए पूरी पड़ताल करने की ठानी। गाँव के लोगो व प्रशासन से बात कर सच्चाई जानने का प्रयास किया गया। कांतियो कतेनी गाँव में सबसे पहले यह जान लेना जरुरी है कि गाँव में सवर्णो से अधिक ओबीसी समाज की भागेदारी है। इसलिए यह कहना कि सवर्णो ने बहिष्कार किया था तो यह मीडिया के एंटी सवर्ण अजेंडे का एक हिस्सा भर है।

वहीं आगे प्रशासन से बात करने पर हमने पाया कि ओबीसी व सवर्ण समाज दोनों ही दलितों से नाराज चल रहे थे। नाराजगी की वजह दर्जनों एससी एसटी एक्ट के केस व झूठे मुक़दमे में फसा देने की धमकिया शामिल थी जिसके चलते दोनों समुदायों ने परेशान हो कर दलितों से बोलना चालना बंद कर दिया था।

ओबीसी वर्ग व सवर्ण वर्ग के कई लोगो से बात करने पर मालूम चला कि इसके पीछे इनका इतना अर्थ यह था कि अगर इनका ऐसा ही रवैया रहा तो दोनों समुदाय इनसे बात करना व अन्य सम्बन्ध रखना बंद कर देंगे।

जिसको लोकल मीडिया द्वारा फूल तोड़ने की घटना से जोड़ते हुए फर्जी ढंग से इसे सवर्णो को बदनाम करने के लिए चला दिया गया। वहीं मौके पर विवाद की जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक अनुपमा जैन और तहसीलदार संजय कुमार राउत ने दोनों समाजो को आपस में बैठा कर सुलह करा दी है। जिसके कारण हालत पहले जैसे ही बन गए है।

परन्तु यहाँ मीडिया के रोले पर प्रश्नचिन्ह उठना भी लाजमी है। इससे पहले बाइक छू लेने भर से दलित की पिटाई की फर्जी खबर भी इन्ही बड़े बड़े मीडिया संस्थनो द्वारा चलाई गयी थी जिसका सबसे पहला भड़ाफोड़ हमारी टीम ने ही किया था।

वहीं भदोही में दलित की पानी में डूबने से हुई मौत की घटना को उच्च जाति के लोगो द्वारा बलात्कार कर तेज़ाब से जलाने का मामला बता छापने का मामला भी अब सबके सामने आ चूका है। ऐसे में ऐसी कोई भी खबर शेयर करने से पहले जांच पड़ताल जरूर कर ले।

Please consider to donate us. It will help us to work without any political influence. 


Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘जातिवाद का नारा लगा रहे हैं, सत्ता में आते हैं तो BJP कार्यकर्ता नीरज मिश्रा का सिर काटकर घुमाते हैं’: CM योगी

Next Story

प्रेम प्रसंग में दलित लड़की के परिजनों ने करी युवक की कुल्हाड़ी से काट कर बर्बर हत्या, SC-ST एक्ट में भी देते थे धमकी

Latest from देश विदेश - क्राइम

भीम आर्मी नेता की सवर्णों को घर में घुसकर मारने की धमकी, कहा 6000 साल का लेंगे बदला, पुलिस बनी रही तमाशबीन

सहारनपुर: पुलिस लाइन देवबंद थाना क्षेत्र के मकबरा गांव में एक ब्राह्मण परिवार पर जानलेवा हमला…