/

योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सपा ने उतारा ब्राह्मण उम्मीदवार, शुभावती शुक्ला को दिया टिकट

उत्तरप्रदेश में चुनाव गहमागहमी के बीच समाजवादी पार्टी ने बीते दिन सोमवार को अपनी 24 उम्मीदवारों की सांतवी सूची जारी कर दी है। जिसमें सपा ने गोरखपुर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने सुभावती शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है।

सपा का ब्राह्मण दांव

जैसा कि पहले से ही तय हो चुका है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से चुनाव लड़ने वाले हैं, इसी बीच सपा ने गोरखपुर सीट से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ब्राह्मण उम्मीदवार शुभावती शुक्ला को प्रत्याशी बनाया हैं।

उप्र में इस चुनावी रण के बीच समाजवादी पार्टी ने कल अपनी 24 उम्मीदवार को सूची में छ: ब्राह्मण उम्मीदवारों को उम्मीदवार बनाया है, जिसमें गोरखपुर से शुभावती शुक्ला सहित मेेहनौन से नंदिता शुक्ला, तरबगंज से रामभजन चौबे, हरैया से त्रियंबक पाठक, मेंहदावल से जयराम पांडेय, और वाराणसी दक्षिण से किशन दीक्षित को मैदान में उतारा गया हैं।

कौन है सपा प्रत्याशी शुभावती शुक्ला?

समाजवादी पार्टी ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे और पूर्व में गोरखपुर से जिलाध्यक्ष रहे स्व. उपेन्द्र दत्त शुक्ला की पत्नी को गोरखपुर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया हैं।

पूर्वांचल की राजनीति में उपेंद्र दत्त शुक्ला की पहचान एक दमदार ब्राह्मण चेहरे के रूप में रही हैं, इतना ही नही संगठन और कार्यकर्ताओं के बीच उपेंद्र दत्त शुक्ला की अच्छी खासी पकड़ थी।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कर्नाटक उच्च न्यायालय की पूर्ण पीठ ने आधिकारिक समारोहों में अंबेडकर की तस्वीर रखने का लिया संकल्प

Next Story

भाजपा की घोषणा होली-दिवाली पर मुफ्त मिलेगा एलपीजी सिलेंडर

Latest from उत्तर प्रदेश