बीएचयू में इफ्तार पार्टी के आयोजन को लेकर छात्रों ने जताई आपत्ति, प्रदर्शन कर फूंका कुलपति का पुतला

वाराणसी: बीते दिन बुधवार को बीएचयू के महिला महाविद्यालय में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें कुलपति सहित अन्य अधिकारी व शिक्षक भी हुए शामिल, जिसके बाद नाराज छात्रों ने कुलपति का पुतला फूंक दिया।

नाराज छात्रों ने फूंका कुलपति का पुतला

बुधवार को बीएचयू के महिला महाविद्यालय में बुधवार को रोजा इफ्तार कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन के साथ- साथ रेक्टर प्रो. वीके शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व शिक्षक भी शामिल हुए थे, जहां इन्ही की उपस्थिति में रोजा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया।

महाविद्यालय परिसर में रोजा इफ्तार कार्यक्रम के आयोजन की खबर मिलते ही छात्र भड़क गए और कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन के खिलाफ जुलूस निकालते हुए उनके आवास पर पहुंच गए और महाविद्यालय में हुए रोजा इफ्तार कार्यक्रम के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए छात्रों ने कुलपति का पुतला फूंक दिया।

छात्रों ने बताया कि महाविद्यालय में बहुत समय से ऐसे किसी भी कार्यक्रम आयोजन नहीं किया जा रहा था लेकिन इस बार अचानक से महाविद्यालय परिसर में रोजा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित करना गलत है और कार्यक्रम में कुलपति का शामिल होना भी बेहद निंदनीय हैं।

छात्रों ने लगाये आरोप

महाविद्यालय में रोजा इफ्तार कार्यक्रम में कुलपति के शामिल होने पर छात्रों ने काफी नाराजगी जताई है, उन्होंने आरोप लगाये कि छात्रों के हितों की बात को दरकिनार कर कुलपति रोजा इफ्तार कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.

वही बीएचयू के जनसंपर्क अधिकारी डाॅ. राजेश सिंह का कहना है कि महाविद्यालय में रोजा इफ्तार की परंपरा पहले से ही रही है, जिसमें कुलपति सहित अन्य अधिकारी गण भी शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते विश्वविद्यालय में इसका आयोजन नही किया गया था।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

तेज प्रताप के घर इंटरव्यू लेने गए पत्रकार वेद प्रकाश इंटरव्यू छोड़ कर भागे, वीडियो हो रहा है वायरल

Next Story

BHU: अंबेडकरवादी छात्र संघ ने कथित तौर पर लिखे ब्राह्मणों की कब्र खोदने के नारे, FIR दर्ज

Latest from सोशल डब्बा

पूजा पाठ करा रहे ब्राह्मणों को शिक्षक दिनेश कुमार मीणा ने दी भद्दी-भद्दी गालियां, विरोध करने पर दी Sc St एक्ट में फंसाने की धमकी

डुंगरपुर- राजस्थान के डुंगरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बेणेश्वर धाम में कर्मकांडी पुजारियों के…

ब्राह्मण समाज और ओबीसी वर्ग को भला बुरा कहने वाले दलित डाॅक्टर के खिलाफ मामला दर्ज, फोन पर नर्स से भी की थी अभद्रता

सागर- सोशलमीडिया पर ब्राह्मण और सवर्ण समाज को भला बुरा कहने और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी…

ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में बांसवाड़ा के एसपी राजेश कुमार मीणा के खिलाफ यूपी के हाथरस में शिकायत दर्ज

उत्तरप्रदेश- हिन्दूवादी नेता दीपक शर्मा ने राजस्थान के बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के खिलाफ…

दलित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिंदू मंदिर पर किया हमला, भगवा झंडों को उतार कर फहराये नीले झंडे

बेंगलुरु: कर्नाटक के कोलार जिले में एक हिन्दू मंदिर के परिसर में दलित संगठन द्वारा उत्पात…