‘IRCTC घोटाले में चार्जशीटेड हैं तेजस्वी यादव, किसी भी दिन शुरू हो सकता है ट्रायल’- बिहार BJP

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ आईआरसीटीसी घोटाले में ट्रायल जल्द शुरू हो सकता है।

आज एक बयान में बिहार भाजपा के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी ने एक बयान में कहा कि “तेजस्वी यादव को भी इस्तीफ़ा देना चाहिये क्योंकि वो भ्रष्टाचार से जुड़े IRCTC घोटाले में न केवल चार्जशीटेड बल्कि ज़मानत पर हैं। कोविड के कारण ट्रायल रुका हुआ था। किसी भी दिन ट्रायल शुरू हो सकता है।”

विधानसभा चुनाव में 5 सवालों का जरिए घोटाले का जिक्र:

बिहार चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी था। इस बीच, भाजपा के नेता और बिहार के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रचार के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को ‘जंगलराज का युवराज’ बताते हुए पांच सवाल पूछे थे।

मोदी ने कहा था कि तेजस्वी ‘जंगलराज के युवराज’ आज न यह बता रहे हैं कि 10 लाख लोगों को एक झटके में नौकरी देने के लिए 58 हजार करोड़ रुपये कहां से लाएंगे, न वे यह बता पाए कि पटना में 7 लाख 66 हजार वर्गफीट कीमती भूमि पर ‘बिहार का सबसे बड़ा मॉल’ बनवाने के लिए 750 करोड़ रुपये कहां से लाए? उन्होंने कहा था कि राजद की राजनीति पूरी तरह कालेधन की फंडिंग से चलती है।

मोदी ने तेजस्वी से पूछा था कि “आप न मैट्रिक पास किए और न कोई व्यापार किया और न लाखों रुपये के पैकेज वाली कोई नौकरी ही की। इसके बावजूद इतना धन कहां से आया कि वे 15 मंजिला मॉल में 1,000 दुकानें, शॉपिंग मॉल्स, मल्टीप्लेक्स और फाइव स्टार होटल बनवा रहे थे?”

मोदी ने आगे कहा था, “क्या यह सच नहीं कि पटना की जिस जमीन पर युवराज का ‘महा मॉल’ बन रहा था, उसे जंगलराज के राजा ने 2004 में रेल मंत्री बनते ही आईआरसीटीसी होटल घोटाला के जरिये हासिल किया था? वे जनता को बताएं कि मॉल को जांच के बाद ईडी ने क्यों जब्त कर निर्माण रोक दिया?”

मोदी ने कहा था, “युवराज आज अगर चार्टर प्लेन में बर्थडे केक काट कर गरीबों की राजनीति कर रहे हैं, तो जनता को क्यों नहीं बताते कि उन्होंने मात्र 64 लाख रुपये में डिलाइट कंपनी के करोड़ों रुपये मूल्य के सारे शेयर कैसे अपने और माताजी के नाम कर 94 करोड़ रुपये बाजार मूल्य की जमीन हथिया ली थी? क्या वे फर्जीवाड़ा से गरीबी-बेरोजगारी दूर करने वाला मॉडल थोपना चाहते हैं?”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UAE ने पाकिस्तान, तुर्की जैसे 12 देशों के यात्रियों के वीजा पर रोक लगा दी है

Next Story

महाराष्ट्र में कांग्रेस को अकेले लड़ना होगा BMC चुनाव, शिवसेना से नहीं होगा गठबंधन

Latest from बिहार

रिजर्वेशन बढ़ाने के बिहार सरकार के फैसले को हाईकोर्ट ने किया रद्द, जातिगत जनगणना के बाद लिया गया था निर्णय

पटना- बिहार सरकार के आरक्षण बढ़ाए जाने के फैसले को पटना हाईकोर्ट ने गुरूवार को सुनवाई…