बर्बर तरीके से ब्राह्मण युवती की आरोपी नौशाद ने की हत्या, पिता ने कहा अपना मानकर की भूल

उत्तरप्रदेश -बलिया के नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव में नाबालिग ब्राह्मण युवती के साथ बीते दिनों हुई भयंकर बर्बरता के मामले में पीड़िता ने 21 अक्टूबर को वाराणसी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था, वहीं नाबालिग की मौत के बाद अब पीड़िता के पिता का दिल झकझोर देने वाला बयान सामने आया हैं।

जिसमें पीड़ित पिता का कहना है कि पता नहीं नौशाद को मेरी बेटी से क्या दुश्मनी थी। जो उसने इतनी बेरहमी से मेरी बेटी को मारा डाला, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के साथ बहुत ही बर्बरता की गई थी।

जिसे अपना माना उसी ने बेटी को बेरहमी से मार दिया

पीड़ित पिता ने कहा कि उन्होंने नौशाद  को कभी पराया नहीं समझा बल्कि उसे अपना बेटा माना और न ही कभी उसे अपने घर आने-जाने से रोका, लेकिन नौशाद ने बेटी के साथ मानवता की सारी हदें पार कर दी और उसे बेरहमी से मार दिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी नौशाद ने बेटी के दोनों हाथों की नसें काट दी और ब्लेड से उसके पैरों को भी काटने कोशिश की थी, इतना ही नहीं उसने उसका गला दबाते हुए चेहरे पर अनगिनत थप्पड़ भी मारे जिससे उसका चेहरा भी सूजा हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें अब तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि आरोपी नौशाद ने किस वजह के चलते उसे मारा हैं। लेकिन मैं इतना जरूर चाहता हूं कि जिस तरह नौशाद ने मेरी बेटी को तड़पा तड़पा कर मारा है, उसी तरह उसे भी तड़पा तड़पा कर मार जाए।

वहीं एससी करन राज का कहना है कि आरोपी नौशाद को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था, जहां उसने अपने गुनाह को स्वीकार कर लिया हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में सारे सबूत इकट्ठे कर लिए गए है, आगे की कार्रवाई की जा रहीं हैं।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सामूहिक दुष्कर्म की शिकार ब्राह्मण बेटी ने अस्पताल में तोड़ा दम, झाड़ियों में मिली थी किशोरी

Next Story

पदोन्नति में ड्राफ्ट नियमों की अनदेखी, विभागों में पहले से ही 85 फीसदी पदों पर आरक्षित वर्ग के कर्मचारी पदस्थ

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…