पिछड़ा वर्ग के नवनिर्वाचित प्रधान ने छिड़काया गंगा जल तो पूर्व दलित प्रधान ने लगाया जातिवाद का आरोप, पढ़िए क्या है मामला

प्रतापगढ़: जिले के बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ओझला में गांव की नई पंचायत की 27 मई की हुई पहली बैठक विवादों के भेंट चढ़ गई। जहां नव निर्वाचित ग्राम प्रधान दुर्गावती पटेल के समर्थक ने बैठक से पहले पूरे प्राइमरी स्कूल परिसर में गंगाजल से छिड़काव किया। जिसका वीडियो वायरल हो गया।

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि, सफेद शर्ट पहने हुए एक व्यक्ति बोतल से परिसर में जल (गंगाजल) का छिड़काव कर रहा है। प्रधान समर्थक का गंगाजल छिड़कना और शुद्धिकरण करना पूर्व प्रधान को पसंद नहीं आया। वीडियो वायरल होने और घटना के लगभग दो दिन बीत जाने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत थाने में कर दी है।

पूर्व प्रधान ने आरोप लगाया कि, वे पिछड़ी जाति से आते है और वर्तमान प्रधान ओबीसी समाज से है इसीलिए उनके समर्थक ने गंगाजल छिड़कर शुद्धिकरण किया। वही वर्तमान प्रधान ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहां कि परिसर में गंगाजल छिड़कने का किसी की जाति धर्म से कोई लेना देना नहीं है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार शुभ कार्य से पहले पूजा-पाठ और गंगाजल छिड़कने की मान्यता है। जिसकी वजह से समर्थक द्वारा परिसर में गंगाजल छिड़का गया।

गंगाजल छिड़काव के समय किसी ने भी नही की आपत्ति

दरअसल गांव में दुर्गावती देवी पत्नी राजकुमार पटेल ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के तौर पर पदभार संभाला है।
ग्राम पंचायत की पहली बैठक दिन मंगलवार 27 मई को प्राइमरी स्कूल में हुई थी। जिसका एक वीडियो बुधवार को वायरल हो गया। बैठक में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान समेत वार्ड के अन्य सदस्य और प्रतिनिधि शामिल हुए थे। जिसमें अनुसूचित जाति के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे। लेकिन गंगाजल छिड़क शुद्धिकरण करने का किसी ने भी विरोध नहीं किया था। ऐसा वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है।

शुद्धीकरण करने वाले ग्राम पंचायत सदस्य अशोक यादव का कहना है कि, हिदू धर्म में शुभ कार्य की शुरुआत शुद्धिकरण से की जाती है। ग्राम पंचायत की पहली बैठक में मैंने गंगाजल का छिड़काव कर शुद्धिकरण किया था। लोग इसे गलत तरीके से पेश कर, जातीय रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।

पूर्व दलित ग्राम प्रधान ने लगाया जातिवाद का आरोप

ग्रामसभा के पूर्व ग्राम प्रधान काशीराम जो कि अनुसूचित जाति से है। उनका कहना है कि प्रधान समर्थक अशोक कुमार यादव द्वारा यह कृत्य मेरे दलित होने की वजह से किया गया है। तथा गंगाजल छिड़काव के बारे में पूछने पर उन्होंने मुझे गाली भी दी थी।

गंगाजल छिड़कर शुद्धिकरण करने को लेकर काशीराम ने कंधई थाने में तहरीर दी है। वहीं, एसओ कंधई थाना नीरज वालिया का कहना है कि उन्हें अभी तहरीर नहीं मिली है। यदि इस प्रकार का कोई मामला आता है तो पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी।


Reported by Vivek. Edited by Vikas

+ posts

Vivek is an ordinary man who breaks unusual news.

Previous Story

डेनमार्क की संसद ने शरण चाहने वालों को निर्वासित करने के कानून को दी मंजूरी

Next Story

MP में उच्च शिक्षा की परीक्षाएं पिछले साल की तरह वर्ष ओपन बुक पद्धति से होंगी, बैठक में फैसला

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…