/

परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को खुद पीड़िता ने नकारा, SC-ST Act के तहत दर्ज एफआईआर रद्द

पीलीभीत- उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिले में बीएससी (3rd Year) में पढ़ने वाली अनुसूचित जाति की छात्रा को कथित तौर पर बहला फुसलाकर ले जाने और परिजनों को गाली गलौज कर धमकाने के आरोप में दर्ज एफआईआर को हाईकोर्ट ने रद्द करने का आदेश दिया है, बता दे कि खुद पीड़ित छात्रा और आरोपियों द्वारा हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए एक याचिका दायर की गई थी.

जहां दायर याचिका की सुनवाई के दौरान खुद पीड़ित छात्रा ने उसके भाई और परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को नकार दिया हैं और अपनी मर्जी से शादी करने की बात कहीं है, जिसके बाद कोर्ट ने दर्ज एफआईआर को निरस्त करने के आदेश दिए हैं.

जानिए क्या है पूरा मामला?

बता दे कि जिले के न्यूरिया थाना क्षेत्र के मुनीष कुमार नामक एक व्यक्ति ने 20 नवंबर को एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में एक मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि 17 नवंबर को मेवातपुर गाँव निवासी राजू पिता बाबूराम नाई उसकी 21 वर्षीय बहन (जो पुष्पा इंस्टीट्यूट बनकटी रोड पीलीभीत में पढ़ती हैं.) को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था. लेकिन जब वह शिकायत लेकर राजू के घर मेवातपुरा गया तो राजू के पिता बाबूराम, उसके भाई राजीव, दिनेश, और मुकेश ने गंदी-गंदी गालियां देते हुए मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी.

Bihar

वहीं प्रकरण एससी एसटी एक्ट से जुड़ा होने के कारण मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी गई थी, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रहीं थी. इसी दौरान छात्रा और एफआईआर में नामजद आरोपियों द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई, जिसमें छात्रा ने खुद को बालिग होना बताया और अपनी मर्जी से शादी करने की बात कहीं. जिसके बाद हाईकोर्ट ने मामले में दर्ज एफआईआर को रद्द करने का आदेश दे दिया.

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बिहार- देवी मंदिर में फेंके मांस के टुकड़े, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी कर रोड किया जाम

Next Story

UP: ब्राह्मण छात्र की चर्च में शिखा काट कर धर्मांतरण का आरोप, ईसाई स्कूल की शिक्षिका पर FIR, पीड़ित को धमका रही पुलिस

Latest from उत्तर प्रदेश

जिंदा होने के सबूत देने में जुटे बुजुर्ग की मौत: सरकारी दस्तावेज़ों में मृत घोषित, 18 महीने से राशन से वंचित

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडाड गांव में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जिसमें 70…