त्रिवेंद्रम (केरल): UN रिपोर्ट के खुलासे में केरल जैसे राज्य में ISIS के आतंकी होने की बात कही गई है।
आतंकवाद पर संयुक्त राष्ट्र की एक ताजा रिपोर्ट नें भारत को बड़ी चेतावनी दी है। क्योंकि इस रिपोर्ट की मानें तो देश के सबसे शिक्षित राज्य केरल और फिर कर्नाटक में आईएसआईएस आतंकवादियों की एक “महत्वपूर्ण संख्या” है। और यह भी कहा गया है कि भारतीय उपमहाद्वीप आतंकवादी समूह में अल-कायदा क्षेत्र में हमले की योजना बना रहा है। भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) में अल-कायदा अफगानिस्तान के निम्रूज़, हेलमंद और कंधार प्रांतों से तालिबान की छतरी के नीचे संचालित होता है।
आईएसआईएस, अल-कायदा और संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं से संबंधित विश्लेषणात्मक सहायता और प्रतिबंधों की निगरानी टीम की 26 वीं रिपोर्ट के अनुसार, “समूह में कथित तौर पर बांग्लादेश, भारत, म्यांमार और पाकिस्तान के 150 और 200 के बीच सदस्य हैं। वर्तमान AQIS नेता ओसामा महमूद है, जो मारे गए असीम उमर का उत्तराधिकारी था। कथित तौर पर अपने पूर्व नेता की मौत का बदला लेने के लिए इस क्षेत्र में जवाबी कार्रवाई की योजना बना रहा था।
केरल और कर्नाटक में ISIS की महत्वपूर्ण संख्या
रिपोर्ट के अनुसार, “एक सदस्य राज्य ने रिपोर्ट किया कि आईएसआईएल भारतीय संबद्ध (हिंद विलया), जिसकी घोषणा 10 मई, 2019 को हुई थी, उसके पास 180 से 200 सदस्य हैं। और केरल और कर्नाटक राज्यों में आईएसआईएल गुर्गों की महत्वपूर्ण संख्या है। पिछले साल मई में, इस्लामिक स्टेट (जिसे ISIS, ISIL या Daesh के रूप में भी जाना जाता है) उसके आतंकी समूह ने भारत में एक नया “प्रांत” स्थापित करने का दावा किया, जो कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पों के बाद आने वाली अपनी तरह की पहली घोषणा थी। खूंखार आतंकी संगठन, ने अपनी अमाक समाचार एजेंसी के माध्यम से कहा था कि नई शाखा का अरबी नाम “हिंद का विला” (भारत प्रांत) है।
हालांकि जम्मू-कश्मीर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दावे को खारिज कर दिया था। पूर्व में, कश्मीर में आईएसआईएस के हमलों को इसकी तथाकथित खोरासन प्रांत शाखा से जोड़ा गया था, जिसे 2015 में “अफगानिस्तान, पाकिस्तान और आसपास की भूमि” को कवर करने के लिए स्थापित किया गया था।
“The group reportedly has between 150 and 200 members from Bangladesh, India, Myanmar and Pakistan. “https://t.co/HrqxWorJJK
— The Indian Express (@IndianExpress) July 25, 2020
हालंकि UN की इस रिपोर्ट के पहले भी कई रिपोर्ट आ चुकी हैं जिसमें दावा किए गए थे कि बड़ी संख्या में केरल से ISIS आतंकियों की भर्ती हो रही है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’