DU में सावरकर व सुषमा स्वराज के नाम पर खुलेंगे 2 कॉलेज, VC बोले: सर्वसम्मति से था निर्णय

नई दिल्ली: देश के नामचीन विश्विद्यालयों में गिने जाने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय को दो नए कॉलेज मिलने वाले हैं और उनका नाम वीर सावरकर और सुषमा स्वराज के नाम पर रखा जाएगा।

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कॉलेजों के अंतिम नामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। इन नामों को डीयू की एकेडमिक काउंसिल द्वारा प्रस्तावित विकल्पों में से चुना गया है।दिल्ली विश्वविद्यालय अपने आगामी दो कॉलेजों के लिए एक नया प्रस्ताव लेकर आया है। 

रिपोर्टों के अनुसार, डीयू ने अपने नए कॉलेजों का नाम सुषमा स्वराज और वीर सावरकर जैसी प्रसिद्ध हस्तियों के नाम पर रखने का फैसला किया है। विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यकारी परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने इन शख्सियतों के नाम पर इन कॉलेजों का नाम रखने का फैसला लिया है। हालाँकि, अब तक जो ज्ञात है, यह न केवल नए कॉलेज हैं, बल्कि संबद्ध सुविधा केंद्र भी हैं जिनका नाम इन दोनों के नाम पर रखा जाएगा।

इन नामों को अंतिम रूप देने का अधिकार डीयू की एकेडमिक काउंसिल ने कुलपति को दिया था। अगस्त में हुई परिषद की एक बैठक में, यह निर्णय लिया गया कि इन संस्थानों (कॉलेज और सुविधा केंद्र दोनों) का नाम निम्नलिखित व्यक्तित्वों के नाम पर रखा जा सकता है – स्वामी विवेकानंद, सुषमा स्वराज, सरदार पटेल और वीर सावरकर।

बहुत विचार-विमर्श के बाद, यह बताया जा रहा है कि सावरकर और स्वराज को नए कॉलेजों के नाम के रूप में इस्तेमाल करने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। परिषद ने ऊपर दिए नामों के अलावा अरुण जेटली, सीडी देशमुख, अटल बिहारी वाजपेयी और सावित्रीबाई फुले के नाम भी सुझाए।

दिल्ली विश्वविद्यालय के वी-सी योगेश सिंह ने टाइम्स नाउ से कहा कि निर्णय ‘सर्वसम्मति’ था।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

लखीमपुर: मदरसे में बंधक बनाकर दलित युवक का कर रहे थे धर्मांतरण, मौलाना समेत 6 पर केस दर्ज

Next Story

हरियाणा: NCR के 14 जिलों में लगा पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध

Latest from दिल्ली एनसीआर

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…