दलित संगठन को संयुक्त राष्ट्र ने दिया सलाहकार का दर्जा, भारत सहित कई देशों ने जताया विरोध

संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक स्तर पर दलितों के अधिकारों की वकालत करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय समूह ‘इंटरनेशनल दलित सॉलिडेरिटी नेटवर्क’ सहित नौ गैरसरकारी संगठनों को संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक परिषद (ईसीओएसओसी) ने सलाहकार का दर्जा प्रदान कर दिया हैं।

भारत सहित कई देशों ने जताई थी आपत्ति

संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद ने दुनिया भर के गैरसरकारी संगठनों को मान्यता देने के लिए बुधवार को मतदान कराया गया था, जिसमें भारत, चीन और रूस सहित कई देशों ने इस विषय को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी।

Sc St Act

लेकिन इसके बावजूद दलित संगठन ‘इंटरनेशनल दलित सॉलिडेरिटी नेटवर्क’ समेत नौ गैरसरकारी संगठनों को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद ने मान्यता प्रदान कर दी हैं। अमेरिका द्वारा रखें गए प्रस्ताव को मान्यता देने के लिए पक्ष में 24 मत, तो वही प्रस्ताव के विरोध 17 मत पड़े। जबकि वोटिंग के दौरान 12 सदस्य अनुपस्थित भी पाए गए।

जानिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद के बारे में

संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद यूएन के छह प्रमुख अंगों में से एक है, जो विशेष रूप से संगठन के आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों के समन्वय के लिए जिम्मेदार है। इसके अधिकार क्षेत्र में पंद्रह विशिष्ट एजेंसियां , आठ कार्यात्मक आयोग और पांच क्षेत्रीय आयोग आते हैं।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सवर्ण एक्टिविस्ट पंकज धवरैया की एक साल पुराने SC-ST एक्ट में गिरफ्तारी, सवर्णों के मुद्दों को लेकर सरकार पर थे हमलावर

Next Story

आर्थिक तंगी से जूझ रहे ब्राह्मण दंपति ने जहर खाकर की आत्महत्या, घर का किराया देने में भी थे असमर्थ

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…