UP: दो वृद्ध पुजारियों की मंदिर परिसर में नृशंस हत्या, जांच में जुटी पुलिस

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में दो पुजारियों की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है जिसकी जांच में पुलिस जुटी है।

घटना जिले के परसामलिक थाना क्षेत्र के महदेइया गांव की है जहां कारण माई मंदिर के दो पुजारियों रामरतन मिश्र (74) और कलावती (66) की नृशंस हत्या कर दी गई। दोनों के शव मंदिर परिसर में खून से लथपथ मिले। शुक्रवार की सुबह लोगों ने शवों को देखा तो पुलिस को जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार, महदेइया गांव के रहने वाले रामरतन मिश्र गांव में मंदिर बनवाकर पूजा पाठ करते थे। मंदिर में करीब 20 साल से नेपाल के ढकधइयां चेनपुरवा गांव की कलावती (66) भी पूजा करती थीं। कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार की सुबह श्रद्धालुओं को कथा सुनाने पुजारी रामरतन मिश्र के भतीजे गया मिश्रा मंदिर पहुंचे तो मंदिर परिसर में रामरतन मिश्र और कलावती देवी के शव देखे। उन्होंने शोर मचाया तो वहां लोगों की भीड़ जुट गई। मंदिर परिसर में दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही एसपी प्रदीप गुप्ता टीम के साथ पहुंच गए। एडीजी अखिल कुमार और डीआईजी जे. रवींद्र ने भी मौका मुआयना किया।

डीआईजी के मुताबिक प्रथम दृष्टया ये मामला पैसे संपत्ति का लगता है। सन्देह के आधार पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। विवेचना की जाएगी।

पुजारी रामरतन मिश्र और कलावती देवी के शरीर पर चोट के गहरे निशान थे ऐसा लग रहा था कि दोनों को बेरहमी से पीट – पीटकर हत्या की गई हो। सीओ नौतनवां कोमल प्रसाद मिश्र ने कहा कि पुलिस टीम मामले की जांच में लगी है। हत्या के कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आगरा: इंटर कॉलेज में छात्रों को जय भीम कहने के लिए मजबूर करने का आरोप; जनेऊ व कलावा की नहीं है अनुमति

Next Story

70 साल बाद पहली बार IIT में फैकल्टी भर्ती में आया आरक्षण

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…