भदोही: गोपीगंज थाना क्षेत्र के जंगलपुर गांव में अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (SC/ST Act) के कथित फर्जी इस्तेमाल का एक गंभीर मामला सामने आया है। संगीता नामक दलित महिला और उसके गुट पर आरोप है कि उन्होंने इस अधिनियम के तहत झूठे मुकदमे दर्ज कर ब्राह्मण समाज में भय का माहौल पैदा किया। गांव में ब्राह्मण समाज के लोग दहशत में हैं और मामले ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।
दलित गुट पर फर्जी मुकदमों का आरोप
कृष्णा पांडेय नामक व्यक्ति ने शिकायत में आरोप लगाया है कि दलित समाज की संगीता, जो कि झगड़ालू स्वभाव की महिला है, ने एक गुट बना रखा है जिसमें देवराज, ढकेलू, खेमराज, हरिश्चंद्र, रघु, सूरज, पवन और रिंकू शामिल हैं। इस गुट ने कई बार ब्राह्मण समाज के लोगों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत फर्जी मुकदमे दर्ज कराए हैं। पांडेय का कहना है कि उनका पुश्तैनी खेत इस गुट के निशाने पर है, जहां इन लोगों ने जमीन के नीचे से नाली बना ली। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो गाली-गलौज की और SC/ST एक्ट में फंसाने की धमकी दी।
खेत जोतने और पानी भरने की घटना
14 दिसंबर को, कृष्णा पांडेय ने जब ट्रैक्टर लेकर अपने खेत की जुताई शुरू की, तो संगीता के गुट ने उन्हें गालियां दीं और खेत जोतने से रोक दिया। इसके बाद 16 दिसंबर को, जब पांडेय ने खेत में बीज डाले, तो गुट ने खेत में जबर्दस्ती पानी भर दिया, जिससे उनकी फसल खराब हो गई।
पुलिस की कार्रवाई और गांव का माहौल
भदोही की पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि कृष्णा पांडेय की शिकायत पर संगीता और उसके गुट के आठ अन्य सदस्यों के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। ब्राह्मण समाज के लोग डरे हुए हैं कि कहीं उनके खिलाफ भी झूठे केस न दर्ज कर दिए जाएं, जबकि दलित समाज इसे अन्याय बता रहा है। गांव के लोग खुलकर कुछ कहने से बच रहे हैं।