चित्रकूट: उत्तरप्रदेश में एक और अपराधी पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है। आज चित्रकूट के जंगलों में ईनामी अपराधी गौरी यादव मारा गया है।
आतंक का पर्याय व चित्रकूट के खूंखार डकैत गौरी यादव पर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक लाख का इनाम तो मध्यप्रदेश सरकार ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। इसके अलावा गौरी के खिलाफ 60 से अधिक मुकदमे भी दर्ज हैं।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने शनिवार को जारी किए बयान में बताया कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आतंक का पर्याय बने 5 लाख 50 हजार के इनामी डकैत गौरी यादव गिरोह से Adg Stf अमिताभ यस के नेतृत्व हुई मुठभेड़ में कुख्यात गौरी यादव को यूपी एसटीएफ की जाबांज टीम ने चित्रकूट के माधा के पास जंगल में मार गिराया।
गौरी जंगल का आखिरी इनामी डकैत था। जानकारी के मुताबिक डकैत आज भोर में साढ़े 3, 4 के बीच मारा गया है।
एसटीएफ को मौके से 1 एके-47, एक क्लाशनिकोव सेमी ऑटोमैटिक राइफल, एक 12 बोर बंदूक और सैकड़ो कारतूस मिले हैं।