UP में मॉल में लगाई गई भगवान राम की भव्य मूर्ति, बन गया आकर्षण केंद्र

गाजियाबाद: दिल्ली में मॉल में भगवान राम मंदिर के मॉडल के बाद अब उत्तर प्रदेश के एक मॉल में भगवान राम की प्रतिमा लगाई गई है।

त्यौहारी सीजन है लिहाजा दिवाली के मौके पर बाजारों की रौनक बढ़ गई है। लोग घरों से बाहर शॉपिंग के लिए भी निकल रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक मॉल में भगवान राम की प्रतिमा इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। लोग इस मूर्ति के आगे तस्वीरें भी ले रहे हैं।

गाजियाबाद के पैसिफिक मॉल के अंदर भगवान राम की एक बड़ी प्रतिमा रखी गई है ये प्रतिमा करीब 8 फीट की है। वहीं भगवान राम की ये प्रतिमा फिलहाल आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। लोग इस प्रतिमा के आगे फोटो और सेल्फी लेते हुए भी नजर आए इस प्रतिमा के आस-पास लाइटिंग की गई है। साथ ही इस प्रतिमा को मॉल में इस तरह से बीच में रखा गया है कि वो मॉल के हर हिस्से से नजर आए।

मॉल प्रशासन का कहना है उनकी कोशिश है कि लोग अच्छा महसूस करें इसलिए प्रशासन ने ये मूर्ति रखवाई है। मॉल के मैनेजर ने बताया कि वे हर बार त्योहारों से पहले कोई थीम लेकर चलते हैं। इस बार दशहरा से दिवाली तक के लिए भगवान राम की मूर्ति रखी गई है। वहीं क्रिसमस से पहले कई बार क्रिसमस ट्री भी सजाई जाती है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना वायरस के कारण मार्च से ही मॉल बंद थे। उसके बाद जब पांच महीने बाद मॉल खुले तो लोग बेहद कम संख्या में आ रहे थे। इसलिए मॉल प्रशासन की कोशिश है कि जो लोग मॉल में आए, उन्हें एक सकारात्मक ऊर्जा मिले।

दिल्ली के इस मॉल में लगा था मॉडल:

त्योहारी सीजन के दौरान उत्सव और खुशी फैलाने के प्रयास में, दिल्ली के टैगोर गार्डन क्षेत्र में पैसिफिक मॉल ने पिछले दिनों दिवाली से पहले अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति लगाई गई।

मॉल के प्रबंधक ललित राठौड़ के अनुसार, प्रतिकृति को बनाने में लगभग 40 से 45 दिन लगते हैं और लगभग 80 विशेषज्ञों को इसके लिए नियोजित किया गया था।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘योगी जी सच बोलते हैं’- UP के बाद हरियाणा सरकार भी बनाएगी लवजिहाद के खिलाफ कानून

Next Story

कनाडा में फ्रेंच भाषी प्रांत में हमला, 2 की मौत 5 घायल, संदिग्ध गिरफ्तार

Latest from उत्तर प्रदेश

जिंदा होने के सबूत देने में जुटे बुजुर्ग की मौत: सरकारी दस्तावेज़ों में मृत घोषित, 18 महीने से राशन से वंचित

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडाड गांव में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जिसमें 70…